घर के दिशा दोष होंगे दूर, वास्तु बोले तथास्तु!

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 12:36 PM (IST)

कहा जाता है कि जिस घर में आप रहते हैं उस घर का वास्तु देवता आपके कहे हर वाक्य के बाद ‘तथास्तु’ कहता है। कहा गया है कि घर में कभी अपशब्द का प्रयोग न करें। घर में सदैव सकारात्मक बातें करें, इससे न केवल शांति बढ़ती है बल्कि घरवालों का भी सकारात्मक विकास होता है। 


* फेंगशुई की मान्यतानुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए मधुर झंकार देने वाली वस्तु को घर के प्रवेश द्वार पर टांग सकते हैं। वह बांस की भी हो सकती है, जिसमें पांच से ज्यादा छड़ होनी चाहिएं।


* मधुर संगीत उत्पन्न करने वाली घड़ी घर में ऊर्जा का संतुलन बनाती है। ऐसी घड़ी घर के बाहर बरामदे में या गैलरी में नहीं लगानी चाहिए।


* भगवान का चित्र आवासीय एवं व्यावसायिक दोनों ही स्थानों पर रखा जाना चाहिए, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।


* सप्ताह के किसी एक दिन घर की साफ-सफाई करने के बाद एक बाल्टी पानी में थोड़ी शक्कर और दूध डालकर कुश से उसका छिड़काव पूरे घर में करें। आखिर में शेष पानी को दरवाजे की दोनों ओर थोड़ा-थोड़ा डाल दें। इससे वास्तु शुद्धि होती है। इसके बदले गंगाजल या गौमूत्र का भी छिड़काव किया जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News