Varalakshmi Vrat: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन रखा जाएगा वरलक्ष्मी व्रत, जानें तिथि

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 12:56 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Varalakshmi Vrat: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार वाले दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। पंचांग के मुताबिक हर वर्ष सावन के आखिरी शुक्रवार वाले दिन वरलक्ष्मी व्रत रखा जाता है। यह व्रत धन के देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। कहते हैं जो व्यक्ति इस दिन विधि पूर्वक महालक्ष्मी की पूजा करता है उसके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है। धनवान बनने के लिए ये खास दिन जल्द ही आने वाला है। यदि आप भी जल्द से जल्द धनवान बनना चाहते हैं तो ये व्रत आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।  वरलक्ष्मी का ये पावन पर्व खास तौर पर दक्षिण भारत में मनाया जाता है। तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि किस दिन रखा जाएगा ये व्रत। 

PunjabKesari Varalakshmi Vrat

Varalakshmi Vrat Date वरलक्ष्मी व्रत तिथि 
16 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार पड़ रहा है। इस हिसाब से वरलक्ष्मी का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा। इस व्रत को रखने से आने वाली पीढ़ी के जीवन से भी दरिद्रता भी दूर हो जाती है। 

Varalakshmi Vrat auspicious time वरलक्ष्मी व्रत शुभ मुहूर्त 

सिंह लग्न पूजा मुहूर्त – सुबह 05:57 से सुबह 08:14 तक 

वृश्चिक लग्न पूजा मुहूर्त – दोपहर 12:50 से दोपहर 03:08  तक 

कुम्भ लग्न पूजा मुहूर्त – शाम 06:55 से रात 08:22 तक 

वृषभ लग्न पूजा मुहूर्त – रात 11:22 से रात 01:18, अगस्त 17 तक 

PunjabKesari Varalakshmi Vrat

Importance of Varalakshmi Vrat वरलक्ष्मी व्रत का महत्व
वरलक्ष्मी का व्रत रखने से जीवन में खुशियों की एंट्री हो जाती है। इसके अलावा धन-धान्य से जुड़ी दिक्कत भी इस व्रत को रखने के बाद दूर हो जाती है। धन के साथ-साथ ये व्रत सौभाग्य भी प्रदान करता है। ऐसे में यदि कोई विवाहित महिला ये व्रत रखती है मां लक्ष्मी उसकी झोली सुख और सौभाग्य से भर देती हैं। निसंतान विवाहित महिलाएं संतान प्राप्ति की इच्छा के लिए भी यह व्रत करती हैं। 

Donate these things on the day of Varalakshmi Vrat वरलक्ष्मी व्रत के दिन करें इन चीजों का दान 
 खासतौर पर ये व्रत महिलाओं द्वारा रखा जाता है। इस दिन गुड़, तिल, चावल, खीर, केसर, हल्दी का दान करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होता है। इसके अलावा इस दिन गाय का पूजन करें और चारा खिलाएं।

PunjabKesari Varalakshmi Vrat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News