Valley of Flowers: उत्तराखंड में फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुली
punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 08:08 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गोपेश्वर (उत्तराखंड) (प.स.): उत्तराखंड के चमोली जिले में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान शनिवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। घांघरिया आधार शिविर से 48 पर्यटकों के पहले जत्थे को उप वन संरक्षक बीबी मर्तोलिया ने घाटी के लिए रवाना किया। फूलों की यह घाटी 87 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली है जहां हिमालय की दुर्लभ वनस्पतियां देखने को मिलती हैं।
फूलों की घाटी के लिए शुल्क भारतीयों के लिए 200 रुपए और विदेशी नागरिकों के लिए 800 रुपए है। फूलों की घाटी 31 अक्तूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहेगी।