Valentine Day 2025: 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है ‘वैलेंटाइन्स डे’, पढ़ें कथा

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Valentine's Day 2025: ‘वैलेंटाइन्स डे’ प्यार करने वालों का दिन है जिसे विश्व के कई देशों में मनाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि यह दिन 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है? ‘वैलेंटाइन्स डे’ से जुड़ी एक रोचक कहानी है जो किसी के प्यार और बलिदान को समर्पित है। 

PunjabKesari Valentine Day

‘वैलेंटाइन्स डे’ मनाने की शुरूआत 
इस दिन को मनाने की शुरूआत रोम के राजा क्लॉडियस के दौर में हुई थी। उस समय रोम में एक पादरी थे जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था। उन्हीं के नाम पर ‘वैलेंटाइन्स डे’ मनाने की शुरूआत हुई।

दरअसल, सेंट वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने के बारे में सोचते थे लेकिन वहां के राजा क्लॉडियस को यह बात पसंद नहीं थी। राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की बुद्धि और शक्ति को खत्म कर देती है इसलिए राजा ने आदेश जारी किया था कि राज्य के सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते।

PunjabKesari Valentine Day

14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन को दी गई थी फांसी
सेंट वैलेंटाइन ने राजा के आदेश का विरोध करते हुए कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी कराई। राजा इस बात पर भड़क गए और उन्होंने 14 फरवरी के दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया। उनके निधन के बाद हर साल इसे उनके बलिदान को याद करने के लिए इसे ‘प्यार के दिन’ के तौर पर मनाया जाने लगा।

किए थे जेलर की बेटी को नेत्र दान
सेंट वैलेंटाइन के साथ एक और किंवदंती जुड़ी है। कहते हैं कि उन दिनों शहर के जेलर की बेटी जैकोबस नेत्रहीन थी। सेंट वैलेंटाइन ने अपनी मौत के समय जेलर की बेटी को अपनी आंखें दान कीं। इसके साथ ही एक पत्र जैकोबस के नाम लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘तुम्हारा वैलेंटाइन।’’

PunjabKesari Valentine Day


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News