त्रिकुटा पर्वत की चोटियों पर ताजा हिमपात, हैलीकाप्टर सेवा प्रभावित रही
punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 11:59 AM (IST)

कटड़ा (अमित): बीते 2 दिनों से क्षेत्र में जारी बारिश ने जहां दर्शनों को आए श्रद्धालुओं की दिक्कतों को बढ़ा दिया, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में ठिठुरन का प्रकोप भी काफी बढ़ गया। इस बारिश के कारण त्रिकुटा पर्वत की चोटियों पर ताजा हिमपात देखने को मिला।
इस दौरान शनिवार को दूसरे दिन भी कटड़ा से सांझी छत के बीच चलने वाली हैलीकाप्टर सेवा प्रभावित रही। वहीं श्राइन बोर्ड की विभिन्न टीमों द्वारा यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं।