Chaitra Navratri 2022: देसी-विदेशी फूलों-फलों से सजा मां वैष्णो देवी का दरबार
punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 11:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भवन में चैत्र नवरात्र पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। यह महायज्ञ महानवमी के दिन पूर्णाहुति के साथ समाप्त होगा। इस शतचंडी महायज्ञ का सीधा प्रसारण प्रतिदिन 11.30 बजे से 1 तक नवरात्रों में दिखाया जाएगा। नवरात्रों के अवसर पर भवन तथा आसपास के क्षेत्रों को देसी-विदेशी फूलों फलों से सजाया गया है। वहीं कटड़ा से भवन तक विशेष प्रकार की लाइटें लगाई गई हैं ताकि यात्रियों को मुश्किल न हो। यात्रियों के लिए भवन तथा पूरे रास्ते में बिजली, पानी व सफाई के प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त भोजनालय में व्रत की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. रमेश कुमार निरंतर यात्रा का मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा बता दें हर साल की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्रि के शुभ व पावन अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी जी के भवन और उसके आसपास के क्षेत्र को भी नवरात्रों में फूलों से सजाया गया है। बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष यहां देशी-विदेशी फलों और फूलों से सजावट की जाती है। आगे बताते चलें यहां भवन क्षेत्र में विशाल स्वागत द्वार और पंडाल आदि स्थापित किए गए हैं। इसी तरह भवन क्षेत्र को भी बेहद आकर्षक व रंग-बिरंगी लाइटों से भी रौशन किया गया है। कटरा से भवन तक यानि लगभग 12 कि.मी की यात्रा में हुई उत्सव की लुभावनी सजावट तीर्थयात्रियों को विशेष आनंद देने वाली है।
भक्तों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है व्रत का भोजन-
श्राइन बोर्ड द्वारा बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है, जिनके नवरात्रों के दौरान गर्भगृह में पूजा करने की उम्मीद है। इन व्यवस्थाओं में श्राइन की ओर जाने वाली पटरियों पर चौबीसों घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना, स्वच्छता और बोर्ड के भोजनालय में विशेष "फास्ट रिलेटेड" भोजन की उपलब्धता आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पवित्र गुफा तीर्थ की ओर जाने वाले सभी मार्गों को तीर्थयात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए पूरी तरह से बनाया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा

अफगानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 10 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत, 191 नये मामले