Vaishno Devi: नवरात्र को लेकर वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान
punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 08:44 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में नमन के लिए पहुंच रहे हैं। वही इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैष्णो देवी भवन सहित समुचित यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई प्रबंधों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वही समूचे वैष्णो देवी भवन क्षेत्र को बार-बार सेनीटाइज भी किया जा रहा है। श्राइन बोर्ड प्रशासन की टीमें दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता प्रदान करने के लिए वचन बंद हैं और उक्त टीमें दिन-रात कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवा रही हैं।
सी.ई.ओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग द्वारा पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त टीम में भी समूचे यात्रा मार्ग पर तैनात की गई है, जो नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। जारी नवरात्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ में अधिकता के चलते यात्रा मार्ग पर श्राइन बोर्ड के उच्च अधिकारियों द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है ताकी दर्शनों के दौरान श्रद्धालुओं को किसी किस्म की कोई परेशानी न हो।