Vaishno Devi: दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ 27वें नवरात्र महोत्सव का आगाज
punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 07:56 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, पर्यटन विभाग ब जिला प्रशासन के सौजन्य से 27वां नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार शाम इस नवरात्र महोत्सव का आगाज योग आश्रम परिसर से मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ।
इस नवरात्र महोत्सव के उद्घाटन के दौरान मुख्य सचिव जम्मू कश्मीर डॉ अरुण कुमार मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए 27 वें नवरात्र महोत्सव का आगाज किया गया। इस दौरान मंडल आयुक्त जम्मू रमेश कुमार, सी.ई.ओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग, निदेशक पर्यटक विभाग विवेकानंद राय, संयुक्त निदेशक सुनैना मेहता, जिला उपयुक्त रियासी, डी.आई.जी रियासी रेंज सुलेमान चौधरी, एस.एस.पी रियासी अमित गुप्ता, एस.डी.एम कटड़ा दीपक दुबे, भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com
