Vaishno Devi: गुफा के बाहर पहरा दे रहे हनुमान जी बने श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 03:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटडा (अमित): माता वैष्णो देवी भवन पर स्थित प्राकृतिक गुफा के बाहर राम भक्त हनुमान जी का पहरा है। प्राचीन कथाओं के अनुसार जब माता रानी ने गुफा में प्रवेश कर तपस्या शुरू की थी तो लंगर वीर हनुमान को गुफा के बाहर पहरे के लिए लगाया था। तब से लेकर अभी भी हनुमान जी मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा के बाहर पहरा दे रहे हैं।

मौजूदा समय में वैष्णो देवी भवन पर की गई सजावट में भी इस दृश्य को दर्शाया गया है। गुफा के प्रवेश द्वार के बाहर हनुमान की सजी हुई मूर्तियां दर्शा रही है कि इस गुफा के बाहर हनुमान जी पहरा दे रहे हैं।

 दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु सजावट को देखकर काफी आकर्षित हो रहे हैं। श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए माता रानी का जयकारा लगा रहे हैं।

भवन पर सुबह-शाम होने वाली आरती में विशेष भजन प्रस्तुति भी मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। श्रद्धालु आरती के दौरान भजनों का आनंद लेते हुए झूमते नजर आ रहे हैं। सीईओ श्राइन बोर्ड के अनुसार रविवार की शाम साधना सरगम और सोमवार की सुबह सतचित परंपरा द्वारा अपनी विशेष भजन प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News