Vaishakh maas 2021- आज से लेकर 26 मई तक केवल स्नान करके बनें स्वर्ग के भागी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 08:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Vaishakh maas 2021- हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख दूसरा महीना है। यह माह आज यानी 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है और 26 मई तक रहेगा।  स्कंदपुराण में कहा गया है की वैशाख मास को अन्य मासों में सर्वोत्तम बताया गया है। इस महीने के प्रधान देवता भगवान मधुसूदन हैं। शास्त्रों के अनुसार संपूर्ण वैशाख मास में जो व्यक्ति सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करता है और उपवास रखता है, वह भगवान मधुसूदन का प्रिय बन जाता है। स्कंदपुराण के अनुसार राजा महीरथ ने केवल वैशाख स्नान करके स्वर्ग में स्थान प्राप्त किया था। आज से लेकर 1 महीने तक सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर किसी तीर्थ स्थल, सरोवर, नदी अथवा कुएं पर जाकर स्नान करें। फिर शुद्ध वस्त्र धारण करके सूर्य देव को अर्घ्य दें और इस मंत्र का जाप करें-

PunjabKesari Vaishakh Mass
Vaishakh Month mantra- वैशाखे मेषगे भानौ प्रात: स्नानपरायण:। अर्ध्य तेहं प्रदास्यामि गृहाण मधुसूदन।।
 
PunjabKesari Vaishakh Mass
Do this in vaishakh month इसके अतिरिक्त करें ये खास काम
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय अथवा ऊं नमो नारायण मंत्र का जाप करें। 

व्रत रखें और एक समय भोजन ग्रहण करें। 

जल दान का अत्यधिक महत्व है। जहां तक संभव हो पानी का दान करें।

पंखे, अनाज और फलों का दान करें।
PunjabKesari Vaishakh Mass
Don't do this in vaishakh month ध्यान रखें- स्कंदपुराण में कहा गया है इस महीने में तेल मालिश, दिन के समय सोना, कांसे के बर्तनों में भोजन खाना, दो बार भोजन ग्रहण करना, रात में खाना आदि कार्य करने की मनाही है। 
PunjabKesari Vaishakh Mass

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News