Vaisakh Mass 2021: राशि अनुसार करें श्री हरि के मंत्रों का जप, हर संकट से मिलेगी मुक्ति

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 01:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वैसाख मास का आरंभ हो चुका है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। हालांकि इस मास में खासतौर पर त्रिदेव की पूजा होती हैं। परंतु मुख्य रूप से श्री हरि की आराधना करने का विधान होता है। तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है वैसाख मास में अगर निरंतर रूप से इनके कुछ मंत्रों का जप करता है तो उसका जीवन सरल व खुशहाल हो जाता है। सनातन धर्म के पुराणों में लगभग हर देवी-देवता से जुड़े मंत्र आदि दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 12 राशिओं के जातकों के लिए विभिन्न मंत्र भी बताए गए हैं। इन मंत्रों के जप से व्यक्ति की कुंडली से नवग्रहों की प्रतिकूलता दूर होती है और अनुकूलता प्राप्त होती है। तो अगर आप भी वैसाख के इस मास में भगवान विष्णु को प्रसन्न कर कुंडली के ग्रहों का शुभ प्रभाव चाहते हैं तथा चाहते हैं कि सभी तरह की परेशानियां दूर हों तो अपनी राशि के अनुसार आगे बताए जाने वाले मंत्रों का श्रद्धापूर्वक जप करें। 

मेष- ॐ ह्रीं श्रीं श्रीलक्ष्मीनारायणाय नम:।

वृष- ॐ गोपालाय उत्तरध्वजाय नम:।

मिथुन- ॐ क्लीं कृष्णान नम:।

कर्क- ॐ ह्रीं हिरण्यगर्भाय अव्यक्तरूपिणे नम:।

सिंह- ॐ क्लीं ब्राह्मणे जगदाधाराय नम:।

कन्या- ॐ पीं पिताम्बराय नम:।

तुला- ॐ तत्वनिरंजनाय तारक रामाय नम:।

वृश्चिक- ॐ नारायणाय सूरसिंहाय नम:।

धनु- ॐ श्रीं देवकृष्णाय उर्ध्वजाय नम:।

मकर- ॐ श्रीं वत्सलाय नम:।

कुंभ- ॐ श्रीं उपेन्द्राय अच्युताय नम:।

मीन- ॐ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नम:।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News