हिन्दू युवती ने दरगाह में नमाज पढ़ने की मांगी इजाजत, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नैनीताल (वार्ता): उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश की एक हिन्दू युवती की ओर से रूड़की की पिरान कलियर दरगाह में नमाज पढ़ने और उसे सुरक्षा मुहैया कराए जाने के मामले में सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही युवती को असुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस थाना में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
मध्य प्रदेश के नीमच की निवासी भावना व फरमान की ओर से एक याचिका दायर कर अदालत से पिरान कलियर दरगाह में नमाज पढ़ने की अनुमति देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि स्थानीय पिरान कलियर दरगाह में उसकी आस्था है। वह दरगाह में नमाज अदा करना चाहती है लेकिन उसे कट्टरवादी संगठनों से खतरा है।