Utpanna Ekadashi 2025 Date: वर्ष 2025 में इस दिन आएगा मां एकादशी का जन्मदिन, इस विधि से करें व्रत
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:34 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Utpanna Ekadashi 2025 Date and Time: शास्त्रों में कहा गया है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन व्रत करने से पूर्वजन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस व्रत में भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए। उन्हें पीले फूल, तुलसी पत्र और फल अर्पित कर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। भोजन में सात्त्विक वस्तुएं ग्रहण करें और दूसरों को दान देना अत्यंत पुण्यकारी है।

Utpanna Ekadashi 2025 Date and Timing उत्पन्ना एकादशी 2025 की तिथि और समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी व्रत इस वर्ष 15 नवंबर 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। यह दिन मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर पड़ता है।
एकादशी तिथि प्रारंभ: 15 नवंबर 2025 को रात्रि 12:49 बजे
एकादशी तिथि समाप्त: 16 नवंबर 2025 को प्रातः 02:37 बजे

यह एकादशी माता एकादशी के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है इसलिए इस दिन से एकादशी व्रत आरंभ करना अत्यंत शुभ, फलदायी और पाप-नाशक माना जाता है।

Utpanna Ekadashi Puja Vidhi उत्पन्ना एकादशी व्रत विधि
प्रातः स्नान कर पीले वस्त्र पहनें।
भगवान विष्णु की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाएं।
तुलसी, फूल और फल अर्पित कर मंत्र जप करें।
पूरे दिन उपवास रखें, जल या फलाहार ग्रहण कर सकते हैं।
अगले दिन पारण समय पर व्रत खोलें और ब्राह्मण को दान दें।

