Urdu Heritage Festival: निजामुद्दीन सुंदर नर्सरी में शुरू हुआ उर्दू महोत्सव

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 09:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली का सांस्कृतिक परिदृश्य शनिवार को उर्दू के वैभव से जीवंत हो उठा। चार दिवसीय उर्दू विरासत महोत्सव हुमायूं के मकबरे के पास सुंदर नर्सरी में शुरू हो गया। उर्दू के सार का जश्न मनाने वाला यह त्योहार, भाषा के साथ शहर की गहरी आत्मीयता को सामने लाता है। कार्यक्रम दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग और उर्दू अकादमी दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में आए बॉलीवुड के मशहूर गजल गायक तलत अजीज ने बेहतरीन गजलों का गायन किया। रविवार को दर्शकों को बॉलीवुड सनसनी और इंडियन आइडल 10 के विजेता सलमान अली के संगीत के जादू का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे।

 दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया है और विभाग के लोगों ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर बहुत मेहनत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों के पीछे एकमात्र उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी के दिलों में गंगा-जमुनी संस्कृति को स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि उर्दू एक बहुत ही मीठी भाषा है जो एक इंसान को दूसरे इंसान से जोड़ती है। मशहूर सूफी सिंगर खनक जोशी के गानों ने पूरे कार्यक्रम के माहौल को रूहानी बना दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News