Udupi Sri Krishna Matha: श्रीकृष्ण मठ में रोमांटिक फोटोशूट पर रोक
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
उडुपी (एजैंसी) : कनार्टक के उडुपी के श्री कृष्ण मठ की देखरेख करने वाले पर्याय पुट्टीग मठ ने धार्मिक स्थल की शुचिता का हवाला देते हुए मंदिर के रथबीड़ी (कार स्ट्रीट) परिसर में विवाह पूर्व और बाद के फोटोशूट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। श्री कृष्ण मंदिर परिसर के चारों तरफ स्थित कार स्ट्रीट, दैनिक अनुष्ठानों, धार्मिक जुलूसों और वार्षिक उत्सवों में प्रमुख भूमिका अदा करता है। मंदिर पदाधिकारियों ने कहा कि इसके आध्यात्मिक महत्व के कारण यहां रोमांटिक फोटो शूट उचित नहीं है। यह धार्मिक भावनाओं के प्रति असम्मान को दर्शाता है। कर्नाटक और केरल के जोड़ों द्वारा वैवाहिक फोटोग्राफी के लिए मंदिर के आसपास के क्षेत्र के चुनाव का चलन बढ़ने के बीच मठ प्रशासन का यह निर्णय सामने आया है।
मंदिर के पदाधिकारी प्रो. गोपालाचार्य ने बताया, ‘रथबीड़ी केवल एक सार्वजनिक मार्ग नहीं है - यह एक पवित्र मार्ग है जिस पर सदियों से संतों, भक्तों और अष्ट मठों के पुरोहितों की कृपा रही है। इस निर्णय का उद्देश्य आगंतुकों को हतोत्साहित करना नहीं है, बल्कि उन गतिविधियों को रोकना है जो श्रद्धाभाव वाले माहौल से मेल नहीं खातीं।’