TULSI BEADS: अगर भी पहनते है तुलसी माला तो भूलकर भी न करें ये काम

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

TULSI BEADS: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत महत्व दिया गया है। तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। भगवान विष्णु को भी तुलसी बहुत प्रिय मानी गई है। तुलसी के पौधे की तरह ही तुलसी की माला को भी विशेष महत्व दिया जाता है। तुलसी की माला बहुत शुद्ध होती है और इसे आम माला की तरह नहीं पहना जा सकता। इस माला को पहनने के अनेकों फायदे बताए गए है। माना जाता है कि तुलसी की माला पहनने वाले जातक की मानसिक और शारीरिक शुद्धता बढ़ती है। ये भी माना जाता है कि इस माला को पहनने से व्यक्ति को ध्यान और साधना में सहायता मिलती है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में दैवीय ऊर्जा होती है, जो आध्यात्मिक विकास में सहायता करती है। लेकिन तुलसी की माला को पहनने के कुछ नियम होते है और बहुत से ऐसे कार्य होते है, जो तुलसी की माला धारण करने पर नहीं किए जा सकतें। तो आइए जानते हैं वो कार्य कौन से है।

PunjabKesari TULSI BEADS

तुलसी माला को धारण करने पर साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। कहते हैं जो भी व्यक्ति तुलसी माला धारण करता हो उसे रोज़ स्नान करना चाहिए और साफ वस्त्र पहनने चाहिए और अपने आसपास भी साफ सफाई रखनी चाहिए।

तुलसी माला पहनकर कभी भी मांस, मछली और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति तुलसी माला धारण करता हो उसे हमेशा सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए। यहां तक की प्याज, लहसुन आदि से भी परहेज करना चाहिए। कहा जाता है कि इन कार्यों को करने से व्यक्ति को अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं और साथ ही वो जातक पाप का भागीदार भी बनता है।

मान्यताओं के अनुसार तुलसी की माला बहुत पवित्र होती है और इसे पहनकर कुछ स्थानों पर पहनकर जाना वर्जित माना जाता है। सबसे पहले बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि तुलसी की माला को पहनकर कभी भी श्मशान घाट पर नहीं जाना चाहिए। दूसरे स्थान की बात करें तो माना जाता है कि इसे पहनकर कभी भी शौच के लिए भी नहीं जाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इन स्थानों पर तुलसी माला पहनकर जाने से व्यक्ति को नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही तुलसी की माला भी अशुद्ध हो जाती है।

PunjabKesari TULSI BEADS

तुलसी की माला को हर कोई धारण नहीं कर सकता। जिन लोगों के विचारों में नकारात्मकता हो और जो लोग झूठ बोलते हो तो उन्हें तुलसी की माला न पहनने की सलाह दी जाती है। बता दें कि तुलसी की माला का संबंध आस्था के साथ जोड़ा जाता है इसलिए इसे उन्हें ही धारण करना चाहिए जो लोग भगवान में विश्वास रखते हों।

अगर कभी आपको तुलसी की माला उतारनी भी पड़ जाए तो उसे कभी ऐसे ही उतार कर न रख दें। तुलसी की माला को उतार कर गंगा जल में डूबा कर रख दें। फिर दोबारा पहनने से पहले स्नान कर लें और फिर गंगा जल पीकर ही इसे धारण करें।

माना जाता है कि तुलसी की माला पहनने वाले व्यक्ति को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। बहुत से लोग तुलसी की माला का प्रयोग जाप के लिए भी करते हैं और माना जाता है कि तुलसी की माला का उपयोग जाप के लिए करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और जीवन के दुखों से राहत मिलती है।

PunjabKesari TULSI BEADS


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News