आपका राशिफल : 27 सितंबर, 2019

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 10:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज शुक्रवार तारीख॰ 27.09.19, अश्विन कृष्ण त्रियोदशी पर चंद्र सिंह राशि में रहेगा व पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे। इसके साथ ही आज यानि भगवान शंकर को समर्पित मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि की ही तरह हर माह में आने वाली शिवरात्रि को महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शिव जी की पूजा-अर्चना से व्यक्ति को हर तरफ़ से सुख-सपंन्नता आने लगती है और जीवन खुसहाल हो जाता है। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए किल्क करें यहां।

भाग्यांक- 3
शुभरंग- हरा
शुभदिशा- उत्तर
राहुकाल- 10:43 से 12:12 तक
चतुर्दशी- 07:32 पश्चात, भद्रा 07:32 से 17:40 तक
विशेष: अश्विन शिवरात्रि व चतुर्दशी श्राद्ध।

स्पेशल: अश्विन कृष्ण चतुर्दशी पर मासिक शिवरात्रि है। इस दिन मध्य रात्रि निशिता काल में शिव पूजन का विधान है। इन उपायों से मेंटल टेंशन से मुक्ति मिलेगी, हिम्मत बढ़ती है, भोग-विलासिता मे वृद्धि होगी, अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी

विशेष उपाय: पारद शिवलिंग का जलाभिषेक कर विधिवत पूजन करें। चंदन की माला से विशेष मंत्र: ॐ वृषभध्वजाय नमः जपें। शिवलिंग के निमित आटे से बने दिए में 14 मुखी शुद्ध घी का दीपक करें, भोग-विलासिता में वृद्धि होगी।

बर्थडे विशेष: शिवलिंग पर सफ़ेद चंदन चढाकर मस्तक पर तिलक करें। मेंटल टेंशन से मुक्ति मिलेगी।

एनिवर्सरी विशेष: चंदन की माला से "ॐ अघोरह्र्द्याय नम:" मंत्र का जाप करें, हिम्मत बढ़ेगी।

विशेष टोटका: शिवालय में इत्र मिले गौघृत का दीपदान करें, अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News