आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 06:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आप के जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 11 नवंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 2 होता है जिनके स्वामी चंद्र देव हैं। मूलांक 2 वाले जातक साफ हृदय वाले और किसी भी छल कपट से रहित होते हैं। इन लोगों के मन में दूसरों के प्रति हमेशा दया भावना होती है। ये लोग बहुत भावुक होते हैं। बहुत जल्दी दूसरों के साथ अपनापन बना लेते हैं। मूलांक 2 वाले जातक चाहे कैसी भी परिस्थिति हो उसके अनुसार स्वयं को बदलना जानते हैं। मूलांक 2 वाले जातक रचनात्मक होते हैं। इनकी कल्पना शक्ति भी अच्छी होती है। इन गुणों के कारण इन्हें कला के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। हालांकि बहुत बार भावुक स्वभाव के कारण दूसरे लोग इनका गलत फायदा उठाते हैं। मूलांक 2 वाले जातक हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। ये लोग जल्दी से किसी को किसी काम के लिए न नहीं कह पाते और बहुत बार स्वयं के लिए परेशानियां खड़ी कर लेते हैं। इन लोगों का परिवार में मां के साथ गहरा संबंध होता है। मूलांक 2 वाले जातकों की शिक्षा अच्छी रहती है। मूलांक 2 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम वाला रहेगा। इस साल आपके मनचाहे काम पूरे होंगे। इस वर्ष दस्तावेजों के लेन-देन में सावधानी बरतें। बातचीत के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। नवंबर के महीने में कागजों पर हस्ताक्षर करते हुए थोड़ा जांच परख कर लें। दिसंबर के महीने में व्यापार में कुछ परिवर्तन संभव है।

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के योग बनते हैं। फरवरी के महीने में कोई अनैतिक काम करने से बचें अन्यथा मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। मार्च और अप्रैल के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। अप्रैल के महीने में निजी जीवन की तरफ ध्यान ज्यादा आकर्षित रहेगा। मई के महीने में मन थोड़ा परेशान रहेगा। यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। जून के महीने में मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनती है। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें। जुलाई के महीने में मनोबल में वृद्धि महसूस करेंगे। बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहे। अगस्त के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। व्यापार में प्रमोशन पर पैसा निवेश करेंगे। सितंबर के महीने में भावनाओं में आकर किसी को अपनी बात न बताएं। अक्टूबर के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए गुड का दान मंदिर में करें। यथासंभव शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें। माता-पिता के चरण स्पर्श का आशीर्वाद लें। जल का अपव्यय न करें। यथा संभव चांदी के पात्र में जल पिएं। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। परनिंदा से परहेज करें। घर में कोई खराब विद्युत उपकरण न रखें। शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। खोटे सिक्के जल में प्रवाह करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News