आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 08:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत- बहुत शुभकामनाएं। 24 सितंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6 होता है, जिनके स्वामी शुक्र देव हैं। मूलांक 6 वाले जातक बहुत ही हंसमुख और हास्य विनोद प्रिय होते हैं। ये लोग जहां जाते हैं महफिल में जान डाल देते हैं। ये लोग जीवन के हर पल को हंसी-खुशी में भरपूर तरीके से जीना चाहते हैं। मूलांक 6 वाले जातक किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा समय तक चिंतित नहीं रह सकते और समय के साथ आगे बढ़ जाते हैं। मूलांक 6 वाले जातक सुंदर एवं आकर्षक चेहरे के होते हैं। इन लोगों की शारीरिक बनावट व चेहरे की सुंदरता काफी प्रभावशाली होती है। ये लोग दूसरों को बहुत जल्दी अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। इनके चेहरे से इनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। मूलांक 6 वाले जातक शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। शिक्षा के साथ-साथ इन लोगों की कला तथा रचनात्मक विषयों में भी अच्छी रुचि होती है। मूलांक 6 वाले जातक नृत्य और संगीत की तरफ भी ज्यादा आकर्षित होते हैं। अधिकतर मूलांक 6 वाले जातकों को फैशन, डिजाइन, पार्लर, कॉस्मेटिक, ब्यूटी जैसे क्षेत्रों में अधिक सफल होते हुए देखा गया है। मूलांक 6 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस साल बहुत से पहलू आपके जीवन में अकस्मात दस्तक देंगे। विदेशी काम से जुड़े हुए लोगों को लाभ प्राप्त होने के योग बनते हैं। सितंबर के महीने में कोई अनैतिक काम करने से बचें अन्यथा परिणाम विपरीत हो सकते हैं। अक्टूबर और नवंबर के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। नवंबर के महीने में निजी जरूरत पर खर्च अधिक होंगे। दिसंबर के महीने में अकस्मात धन लाभ के योग बनते हैं परंतु कुछ अड़चनों का सामना भी करना पड़ सकता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में व्यापार में कुछ परिवर्तन संभव हैं। कोई भी अहम निर्णय सोच-समझ कर लें। फरवरी के महीने में जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। मार्च के महीने में मां की सेहत का ख्याल रखें। नकदी धन अधिक खर्च होगा। अप्रैल के महीने का समय थोड़ा धीमी गति वाला रहेगा। कामकाज की अधिकता के कारण शारीरिक थकान महसूस करेंगे। मई के महीने में घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। जून के महीने में किसी नए काम की जिम्मेदारी आपको व्यस्त रखेगी। जुलाई के महीने में भावनाओं में आकर कोई फैसला लेने से बचें। अगस्त के महीने का समय अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। यथासंभव शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहें। कोई अनैतिक काम न करें। शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जाने-अनजाने हुई अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें। जरूरतमंद की सहायता करें। कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु घर में न रखें। साफ-सुथरे कपड़े पहनें। प्रेम संबंधों में और जीवनसाथी के साथ वफादार रहें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News