आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 09:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 8 मार्च में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 8 होता है, जिनके स्वामी शनि देव हैं। मूलांक 8 वाले जातकों को अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत से संघर्षों का सामना करना पड़ता है। मुख्यतः देखा गया है कि मूलांक 8 वाले जातक या तो अपने जीवन में बहुत अच्छे मुकाम हासिल करते हैं या फिर जीवन में आने वाली परेशानियों से थक हार कर निराश होकर बैठ जाते हैं। मूलांक 8 वाले जातकों का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहता है। मूलांक 8 वाले जातक अपने जीवन में बहुत बार ऐसा महसूस करते हैं कि जहां से चले थे, आज भी वहीं पर खड़े हैं। इनके मेहनत और प्रयास इन्हें व्यर्थ होते नजर आते हैं। हालांकि मूलांक 8 वाले जातकों को परिस्थितियों के सामने घुटने नहीं टेकने चाहिए। इनका निरंतर प्रयास ही इनकी सफलता की कुंजी होता है। मूलांक 8 वाले जातकों के अंतर्मन की शक्ति बहुत मजबूत होती है, जिसके बलबूते पर ये लोग जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करते हैं। मूलांक 8 वाले जातकों को देरी से ही सही परंतु सफलता अवश्य प्राप्त होती है। मूलांक 8 वाले जातकों का स्वभाव शांत होता है। ये लोग अंतर्मुखी और चुपचाप रहने वाले होते हैं। मूलांक 8 वाले जातक अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं। इनका बाहरी रूप गंभीर प्रतीत होता है परंतु इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि ये लोग घमंडी होते हैं। मूलांक 8 वाले जातक विनोद प्रिय होते हैं। किसी को पहले हानि पहुंचाने के बारे में नहीं सोचते। इनके मित्र बहुत कम होते हैं पर जिन के साथ मित्रता होती है काफी गहरी होती है।
आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस साल आपको कुछ अहम फैसले लेने होंगे और अपने अधूरे कामों को पूरा करना होगा। इस वर्ष मन और मस्तिष्क के मध्य एक द्वंद बना रहेगा। मार्च के महीने का समय आपके लिए अच्छा है। किसी अनुभवी व्यक्ति के अनुभव का लाभ उठाने की कोशिश करें। अप्रैल के महीने में कार्यभार की अधिकता बनी रहेगी, हालांकि समय आपके लिए शुभ है परंतु अपने क्रोध पर काबू रखें। मई के महीने में व्यापार में कुछ परिवर्तन संभव हैं। जून के महीने का समय दाम्पत्य जीवन के सुखों में वृद्धि करेगा। जुलाई के महीने का समय यात्राओं के योग लेकर आया है। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें, दुर्घटना होने के योग बनते हैं। अगस्त के महीने में प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। सितंबर के महीने में बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। अक्टूबर के महीने का समय प्रतियोगिताओं में सफलता के योग लेकर आया है परंतु निजी जीवन में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे। नवंबर के महीने में मानसिक स्तर पर तनाव महसूस करेंगे। कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। दिसंबर के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग उत्तम परिणाम प्राप्त करेंगे।
वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में किसी नए काम की जिम्मेदारी आपको व्यस्त रखेगी। फरवरी के महीने में किसी को पैसा उधार देने से बचें। मां के साथ संबंधों में थोड़ी खटास उत्पन्न हो सकती है।
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए शनि चालीसा का पाठ करें। कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु घर में न रखें। छोटे बहन भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। अपने क्रोध पर काबू रखें। योग और मेडिटेशन करते रहें। किसी भी प्रकार की ली गई सेवा के शुल्क का समय पर भुगतान करें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। परनिंदा से परहेज करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.gurukulastro.com
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें