आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 08:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं । 1 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है, जिनके स्वामी सूर्य देव हैं। मूलांक 1 वाले जातक काफी स्वाभिमानी अथवा महत्वाकांक्षी होते हैं। ये लोग अपने जीवन में बहुत मान-सम्मान अथवा नाम कमाते हैं। मूलांक 1 वाले जातकों में एक अच्छे नेता अथवा नेतृत्व के गुण होते हैं। इन लोगों को बहुत बार सरकारी पदों पर कार्यरत पाया जाता है। मूलांक 1 वाले जातक अच्छे राजनीतिज्ञ भी साबित होते हैं। अपने घर परिवार में इन लोगों का अपने पिता के साथ अच्छा संबंध होता है। मूलांक 1 वाले जातक अच्छी निर्णायक शक्ति के धनी होते हैं। ये लोग परिस्थिति के हर पहलू को अच्छी तरह से देख परख कर अपनी सूझबूझ के हिसाब से सही निर्णय लेने में माहिर होते हैं। इन लोगों में बहुत बार स्वाभिमान को अभिमान में बदलते हुए देखा गया है जो इनके लिए नुकसानदेह साबित होता है।

PunjabKesari birthday
आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष यात्राएं लगी रहेंगी। आपके स्वभाव में  सात्विकता की वृद्धि हो सकती है। नौकरी पेशा लोगों को स्थान परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता है। आप किसी धर्म स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। जनवरी के महीने में आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। हालांकि मन थोड़ा परेशान रहेगा। मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। आप योग का सहारा ले सकते हैं। फरवरी के महीने में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। संतान पक्ष आपकी चिंता का कारण बन सकता है। कमर दर्द अथवा पैरों में दर्द आपको जकड़ सकता है। मार्च के महीने का समय आपके लिए शुभ है। कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। किसी के सामने अपनी मान बड़ाई अथवा दिखावा न करें। आवेश में आकर कुछ ऐसा न कहें जो बाद में आपके लिए कठिनाइयों का सबब बनें। अप्रैल के महीने में आपको कार्य में साझेदारी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें। मई के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा है। आप का मन पढ़ाई में लगेगा। आप पहले से अच्छा कर पाएंगे। मई के समय में मूलांक 3 वालों का रुझान ज्योतिष विद्या की और हो सकता है। हालांकि जून के महीने का समय थोड़ी सूझबूझ एवं संयम के साथ बिताएं। ऑफिस में बॉस के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। आप किसी की बातों में आकर कोई ऐसा कार्य न करें जो मानहानि का कारण बनें। पैसा उधार लेने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जुलाई के महीने में कारोबार में तरक्की होगी। आपको नए प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकते हैं। अगस्त के महीने में जीवनसाथी के साथ संबंधों में कुछ खटास आ सकती है। सितंबर के महीने में दाम्पत्य जीवन के सुखों में कमी हो सकती है। आप मन ही मन किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे। बेहतर रहेगा कि आप अपनी मनोस्थिति को अपने साथी के साथ साझा करें। शायद आपको एक बेहतर हल मिल पाएगा। अक्टूबर के महीने में आपके स्वभाव में रूखापन बढ़ सकता है। आपका चिड़चिड़ा स्वभाव आपके घर का माहौल खराब कर सकता है अथवा आपके निजी रिश्तों पर भी नकारात्मक प्रभाव डालेगा। नवंबर के महीने में आप में क्रोध की वृद्धि हो सकती है। अपने गुस्से पर काबू रखें। व्यर्थ के लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें। दिसंबर का महीना कार्यक्षेत्र की दृष्टि से उत्तम रहेगा। आप की सोची गई हर योजना संपन्न होगी।
 
PunjabKesari birthday

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए काला सफेद कंबल मंदिर में दान दें।

पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

यथासंभव चांदी के पात्र में जल पिएं।

हनुमान जी पर सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

परनिंदा से परहेज करें।

काले व नीले रंग का परहेज करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
 
PunjabKesari birthday

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News