आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 06:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Todays Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 14 जुलाई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 5 होता है। जिन के स्वामी बुध देव हैं। मूलांक 5 वाले जातक हंसमुख व मिलनसार प्रवृत्ति के होते हैं। ये लोग किसी भी उम्र के व्यक्ति के साथ मेलजोल व मित्रता स्थापित करने में सक्षम होते हैं। मूलांक 5 वाले लोग बातों की कला के धनी होते हैं। ये परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढालना जानते हैं। इनकी रुचि स्वयं के व्यापार व व्यवसाय में अधिक रहती है। आज जिन जातकों का जन्मदिन है, उनके लिए यह वर्ष मूलभूत रूप से शुद्धिकरण का है। पहले से चले आ रहे कामों में जो गलतियां हुई हैं, उन्हें इस वर्ष ठीक किया जा सकता है। चीज़ों का पुनः निरीक्षण आवश्यक है। यदि इस कार्य में आप स्वयं सक्षम नहीं हैं तो किसी बड़े व अच्छे सलाहकार से परामर्श लिया जा सकता है। जुलाई के महीने में मन दोहरी परिस्थितियों से घिरा रहेगा। कलम का साथ फायदेमंद साबित होगा। अगस्त के समय में आपका ध्यान स्वयं पर केंद्रित रहेगा। कोई प्रेम प्रसंग जीवन में दस्तक दे सकता है। सितम्बर के माह में मां की सेहत का ख्याल रखें। सरकारी कामों से धन प्राप्ति की संभावना है। अक्टूबर का समय कुछ संघर्षपूर्ण व्यतीत होगा। मेहनत के हिसाब से फल प्राप्ति में कमी रहेगी।  मन को विचलित होने व भटकने से रोकें। नवम्बर के महीने में दृढ़संकल्प से अधूरे कार्यों को पूरा करें। इस समय की गई कड़ी मेहनत आने वाले समय में एक नई शुरुआत का आधार बनेगी। दिसम्बर का समय शुभ है। समय का सदुपयोग करें। किसी प्रकार के नए निवेश से बचें।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
वर्ष 2021 के शुरुआती समय में यात्राएं बनी रहेंगी। फरवरी के महीने में शुभ फल प्राप्त करने के लिए घर के बड़ों की सलाह व आशीर्वाद लेकर कार्य करें। कारोबार व व्यवसाय से जुड़े निर्णय लेने से पूर्व प्रत्येक दृष्टिकोण से चीजों का आंकलन आवश्यक है। मार्च से आगे का समय शुभ है। पिता के साथ काम करना शुभफलप्रदायी रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी। जून के माह का समय सावधानी बरतने का है। किसी भी प्रकार का लालच आगे के लिए कष्टकारी हो सकता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
उपाय- इस वर्ष शुभ फल प्राप्त करने के लिए पीपल वृक्ष को जल दें।

कन्याओं को भोजन करवाएं और उनका आशीर्वाद लें।

हरे रंग के कपड़े पहनें।

बड़े पत्तेदार पौधे घर में न रखें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

PunjabKesari Todays Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News