आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 08:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 28 मई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है जिनके स्वामी सूर्य देव हैं। मूलांक 1 वाले जातक स्वाभिमानी होती हैं। इनको अपने जीवन में मान-सम्मान और आदर प्राप्त होता है। इन लोगों का रवैया काफी रौबदार होता है। मूलांक 1 वाले लोगों के चेहरे पर एक अद्भुत तेज देखने को मिलता है। मूलांक 1 वाले जातक अपने जीवन में सत्ता और अधिकार प्राप्त करते हैं। इन लोगों में सब परिस्थितियों को देख परख कर एक उत्तम निर्णय लेने की शक्ति होती है। ये लोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। मूलांक 1 वाले जातक एक अच्छे प्रबंधक के रूप में कार्य करते हैं। ये लोग जिस भी क्षेत्र में कार्यरत होते हैं इन्हें स्वतः ही सत्ता, अधिकार, नेता या प्रबंधक जैसे पद प्राप्त हो जाते हैं। जिनका ये लोग बखूबी वहन करते हैं। मूलांक 1 वाले जातक स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं। ये लोग सबकी सुन लेते हैं परंतु निर्णय अपनी बुद्धि और समझ के अनुसार ही लेते हैं। मूलांक 1 वाले जातक किसी के अधीन रहकर कार्य नहीं कर सकते। इन लोगों को राजनीति में भी अच्छा कार्य करते हुए देखा गया है। मूलांक 1 वाले जातकों का अपने परिवार में पिता के साथ अधिक स्नेह होता है।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए औसतन सामान्य रहेगा। इस वर्ष आपको काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी प्रलोभन में आकर कोई भी गलत काम करने की कोशिश न करें। कोई शॉर्टकट न अपनाएं। मई के महीने में अपनी सूझ-बूझ के साथ काम लें और अपने क्रोध पर काबू रखें। जून के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र पर अपने सभी कामों को समय से पूरा करने में सफल रहेंगे। जुलाई के महीने में किसी को पैसा उधार देने से बचें। अपने मन मस्तिष्क पर गलत रवैये और नजरिए का प्रभाव ना पढ़ने दें। अगस्त के महीने में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा है। सितंबर के महीने में बेकार के प्रलोभन से बचें। किसी विदेशी काम में निवेश न करें। अक्टूबर के महीने में व्यापार में वृद्धि होने के योग बनते हैं। नवंबर के महीने में निजी जिम्मेदारियों के चलते कामकाज पर कम ध्यान दे पाएंगे। दिसंबर के महीने में आय के नई साधन प्राप्त होंगे। अकस्मात धन लाभ के योग बनते हैं परंतु निजी जरूरतों पर नकदी धन भी खर्च होगा।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

वर्ष 2024 के जनवरी और फरवरी के महीने का समय दांपत्य जीवन के सुखों के लिए अच्छा रहेगा। जीवन में कोई प्रेम संबंध आने होने का योग बनता है। मार्च के महीने में यात्राओं के योग बनते हैं। अप्रैल के महीने में कामकाज अधिक होने के कारण अपनी कुछ जरूरतों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है।

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए संतान पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। परनिंदा से परहेज करें। यथासंभव शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहें और काले सफेद तिल अर्पित करें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। खोटे सिक्के जल में प्रवाह करें। शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जाने-अनजाने हुई अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। एक लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पीपल के वृक्ष की सेवा करें। दूध में हल्दी डालकर सेवन करें।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News