आपका राशिफल- 3 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 09:59 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज बुधवार ता॰ 03.04.19 को चंद्र कुंभ राशि में है। इसके साथ ही पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का योग बन रहा है। जिस के कारण आज का दिन खास माना जा रहा है। इसके अलावा आज मासिक शिवरात्रि भी है, जिसके चलते आज के दिन विशेषता अपने आप में बढ़ गई है। ज्योतिष के अनुसार इस नक्षत्र में जन्मा जातक सत्य का आचरण करने वाला, सच बोलने वाला और ईमानदार होता है। अत: ये छल कपट और बेईमानी से दूर रहता है। दूसरों की सहायता करने के लिए ये सदैव तत्पर रहते हैं। कहने का भाव ये है कि जब भी कोई कष्ट में होता है ये उसकी मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesariमासिक शिवरात्रि पर भगवान शंकर को खुश करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं।
PunjabKesari, Masik Shivratri, मासिक शिवरात्रि, PunjabKesari, शिवलिंग, Shivlinga, Shivlinga Abhishek, शिवलिंग अभिषेक,बिल्व पत्र, Bilav Patra
सुबह शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं। बता दें कि पंचामृत पांच तत्वों से मिलकर बनता है दूध, दही, शक्कर, घी और शहद।

भगवान शिव को तांबे के लोटे में जल चढ़ाएं।
PunjabKesari, शिवलिंग, Shivlinga, Shivlinga Abhishek, शिवलिंग अभिषेक,बिल्व पत्र, Bilav Patra
धन,संपत्ति पाने के लिए रोज़ सुबह शिवलिंग को अक्षत चढाएं।

प्रतिदिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ॐ नम:शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।
PunjabKesari, शिवलिंग, Shivlinga, Shivlinga Abhishek, शिवलिंग अभिषेक,बिल्व पत्र, Bilav Patra
विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाएं।
PunjabKesari, शिवलिंग, Shivlinga, Shivlinga Abhishek, शिवलिंग अभिषेक
भाग्यांक- 1
शुभ रंग- लाल
शुभ दिशा- पूर्व
राहुकाल- 12:25PM से 01:58PM तक
भद्राकाल- 10:56AM से 11:57PM तक
विजय मुहूर्त- 02:28PM से 03:18PM तक
आपका राशिफल 3 अप्रैल 2019 (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News