आज का राशिफल- 19 जनवरी, 2020 रविवार

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
विक्रमी सम्वत् 2076, माघ प्रविष्टे 6, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 29 (पौष), हिजरी साल 1441, महीना जमादि-उल-अव्वल, तारीख 23, सूर्योदय प्रात: 7.30 बजे, सूर्यास्त सायं 5.46 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र विशाखा (रात 11.41 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र अनुराधा, योग शूल (प्रात: 10.02 तक) तथा तदोपरांत योग गंड, चंद्रमा तुला राशि पर (सायं 5.48 तक) तथा तदोपरांत वृश्चिक राशि पर प्रवेश करेगा।
PunjabKesari, 19 january 2020, rashifal, Kundli tv, Horoscope, daily horoscope, Sunday horoscope, punjab kesari, horoscope news in hindi, zodiac signs, rashifal in hindi, rashifal, astrology in hindi, jyotish shastra, jyotish gyan
भद्रा रहेगी ( बाद दोपहर 3.26 से लेकर 19-20 मध्य रात 2.52 तक)।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भारतीय ज्योतिर्विदों ने कुल 24 नक्षत्र माने हैं, जिनमें अनुराधा 17वां है। इसकी गिनती ज्योतिष देवगण तथा मध्य नाड़ीवर्ग में की जाती है जिसपर विवाह स्थिर करने मे गणक विशेष ध्यान देते हैं। अनुराधा नक्षत्र मे जन्म का पाणिनि ने अष्टाध्यायी में उल्लेख किया है। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अनुराधा नक्षत्र का स्वामी शनि है, जो राशि स्वामी मंगल का शत्रु है। यह ना, नी, नू, ने के नाम से जाना जाता है। इस शनि के नक्षत्र में जन्मा जातक उग्र स्वभाव का तुनक मिजाज वाला, स्पष्टवक्ता होता है। ये जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करके आगे बढ़ते है।
PunjabKesari, 19 january 2020, rashifal, Kundli tv, Horoscope, daily horoscope, Sunday horoscope, punjab kesari, horoscope news in hindi, zodiac signs, rashifal in hindi, rashifal, astrology in hindi, jyotish shastra, jyotish gyan
दिशा शूल : पश्चिम एवं नैर्ऋत्य दिशा के लिए, राहू काल : सायं साढ़े चार से छह बजे तक।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News