मालामाल होना है तो Thursday को पर्स में रखें बस 1 चीज

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 07:24 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

How To Make your Purse Lucky For You: सप्ताह के प्रत्येक दिन पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य है। उसी के अनुरूप उनका पूजन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। बृहस्पत‌िवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पत‌ि को समर्पित है। ज्योत‌िषशास्‍त्री मानते हैं की यह धन, वैभव, पुत्र, धर्म और सौभाग्‍य के कारक हैं। जिस जातक को जीवन में इन चीजों का अभाव होता है, उन्हें गुरूवार को इनकी अराधना करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें बृहस्पत‌िवार के दिन अपने पर्स में रखने से व्यक्ति कभी कंगाल नहीं होता। आप भी मालामाल होने की इच्छा रखते हैं तो गुरुवार को पर्स में रखें बस 1 चीज-

PunjabKesari  Thursday Tips For Money

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari  Thursday Tips For Money

पीपल का पत्ता तोड़कर उसे गंगा जल से धो कर पवित्र कर लें, अच्छे से सुखा कर माचिस अथवा टूथ पिक पर रोली या स‌िंदूर लगाकर पत्ते पर ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः ल‌िखकर उसे सूखाएं तत्पश्चात उसे पर्स में रख लें।

चांदी का ऐसा स‌िक्का रखें, जिस पर देवी लक्ष्मी का स्वरूप अंक‌ित हो।

PunjabKesari  Thursday Tips For Money

तांबे के पत्र पर धन के देवता कुबेर अथवा श्री यंत्र अंकित करवा कर रखें।

इसके अतिरिक्त गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी का टुकड़ा भी रख सकते हैं।

PunjabKesari  Thursday Tips For Money

How to organize your wallet according to astrology: ध्यान रखें,
अपनी सहूलियत के अनुरूप कोई भी एक वस्तु अपने पर्स में रखें लेक‌िन इस बात को अवश्य जहन में रखें क‌ि पर्स घिसा हुआ अथवा जर्जर दशा में न हो।

PunjabKesari  Thursday Tips For Money

केवल अवश्यकता की चीजों को ही पर्स में रखें, अनावश्यक सामान न रखें।

पर्स में सिक्के और नोट दोनों ही अलग-अलग स्थानों पर रखने चाहिए।

PunjabKesari  Thursday Tips For Money

पर्स में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

पर्स में मृत व्यक्तियों के चित्र रखना शुभ नहीं माना जाता।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News