मालामाल होना है तो Thursday को पर्स में रखें बस 1 चीज
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:19 AM (IST)

How To Make your Purse Lucky For You: सप्ताह के प्रत्येक दिन पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य है। उसी के अनुरूप उनका पूजन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति को समर्पित है। ज्योतिषशास्त्री मानते हैं की यह धन, वैभव, पुत्र, धर्म और सौभाग्य के कारक हैं। जिस जातक को जीवन में इन चीजों का अभाव होता है, उन्हें गुरूवार को इनकी अराधना करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें बृहस्पतिवार के दिन अपने पर्स में रखने से व्यक्ति कभी कंगाल नहीं होता। आप भी मालामाल होने की इच्छा रखते हैं तो गुरुवार को पर्स में रखें बस 1 चीज-
पीपल का पत्ता तोड़कर उसे गंगा जल से धो कर पवित्र कर लें, अच्छे से सुखा कर माचिस अथवा टूथ पिक पर रोली या सिंदूर लगाकर पत्ते पर ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः लिखकर उसे सूखाएं तत्पश्चात उसे पर्स में रख लें।
चांदी का ऐसा सिक्का रखें, जिस पर देवी लक्ष्मी का स्वरूप अंकित हो।
तांबे के पत्र पर धन के देवता कुबेर अथवा श्री यंत्र अंकित करवा कर रखें।
इसके अतिरिक्त गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी का टुकड़ा भी रख सकते हैं।
How to organize your wallet according to astrology: ध्यान रखें,
अपनी सहूलियत के अनुरूप कोई भी एक वस्तु अपने पर्स में रखें लेकिन इस बात को अवश्य जहन में रखें कि पर्स घिसा हुआ अथवा जर्जर दशा में न हो।
केवल अवश्यकता की चीजों को ही पर्स में रखें, अनावश्यक सामान न रखें।
पर्स में सिक्के और नोट दोनों ही अलग-अलग स्थानों पर रखने चाहिए।
पर्स में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
पर्स में मृत व्यक्तियों के चित्र रखना शुभ नहीं माना जाता।