Astrology for successful love marriage: लव मैरिज के चाहवान इस मंत्र से करें अपने पार्टनर को आकर्षित

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2023 - 10:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astrology for successful love marriage: प्रेम विवाह हमेशा से ही लोगों की उत्सुकता का विषय रहा है। इसका नाम सुनकर ही अविवाहित लड़का-लड़की के मन में अनेक ख्याल घूमने लगते हैं। शादी की उम्र तक पहुंचा इंसान इसके बारे में सोचता है। कहते हैं प्यार-मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती और ये भी सच है कि आज वक़्त काफी बदल गया है। विचारों की स्वतंतत्रा ने इंसान को काफी आगे पहुंचा दिया है। आज के दौर में अधिकतर लोग अपना जीवनसाथी खुद चुनना पसंद करते हैं। वैसे ये एक अलग बात हो चुकी है कि सफल वैवाहिक जीवन के लिए शादी चाहे लव मैरिज हो या फिर अरेंज इसका ज्यादा प्रभाव नहीं रहता, न ही शादी की प्रमाणिकता को लव या अरेंज के माध्यम से जाना जा सकता है। दोनों ही बराबर के स्तर पर हैं लेकिन फिर भी आज हर इंसान चाहता है कि वो किसी को अपना जीवन साथी बनाने से पहले उसे अच्छे से जान-पहचान ले, आखिरकार सवाल पूरी ज़िंदगी साथ रहने का जो होता है।

PunjabKesari Astrology for successful love marriage

Remedies for love marriage प्रेम विवाह के अचूक उपाय
हमारे भारतीय समाज में प्रेम विवाह को उतनी स्वतंत्रता के साथ लोग स्वीकार नहीं कर पाते। बात करें पढ़ें-लिखे व वक्त के साथ बदलती सोच वाले लोगों की तो ऐसे लोगों के लिय प्रेम विवाह अब मुद्दा नहीं रहा लेकिन आज भी बहुत से मध्यम वर्ग के परिवार में मां-बाप अपने बेटी-बेटा के लिए खुद ही उसका जीवन-साथी देखते हैं। शादी बनाने के लिए जन्म-कुंडली इत्यादि सब देखा जाता है पर इन सबके बावजूद भी कहीं न कहीं लड़का-लड़की के मन में हज़ार सवाल घूमते हैं। ऐसे में बहुत से वो भी होते हैं जो अपनी प्रेम विवाह की सफलता के लिए दुआएं कर रहे होते हैं तो अगर आप भी उनमें से है जो ये सोचता है कि आखिर क्या उपाय किया जाये की आपकी लव मैरिज कामयाब हो जाये तो चलिये इस मुद्दे पर हम आपको कुछ उपाय बताते है, जिन्हें करने से आपको इसमें सफलता मिलेगी।

आप अपने प्रेमी को लेकर मन में सही विचार रखते हुए इस मंत्र का जाप करें।

Mantra मंत्र: ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः

PunjabKesari Astrology for successful love marriage

जाप शुरू करने से पहले भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति या फिर उनकी फोटो अपने सामने रख लें और जाप के लिए स्फटिक माला का प्रयोग करें। साथ ही ध्यान रखें शुक्ल पक्ष के गुरुवार को इस मंत्र का जाप शुरू करें। ऐसा करने से आप उस इंसान को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे, जिनके साथ प्रेम विवाह करना चाहते हैं। एक दूसरा मंत्र भी है, जिसका जाप शुरू करने से पहले अपने प्रेमी या प्रेमिका का ध्यान मन में रखते हुए, भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हुए इस मंत्र का जाप शुरू करें-

Mantra मंत्र- केशवी केशवाराध्या किशोरी केशवस्तुता, रूद्र रूपा रूद्र मूर्ति रूद्राणी रूद्र देवता

ऐसा करने से प्रेम विवाह में सफलता मिलती है। हर शुक्रवार के दिन आप राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने बैठकर ऊपर बताए मंत्र का 108 बार जाप करें। तीन माह तक ऐसा करने पर आपको इसका असर दिखने लगेगा व प्रेम-विवाह में आने वाले तमाम परेशानियां दूर होने लगेंगी।

हम सभी ने ये अवश्य ही देखा है कि जो लोग प्रेम विवाह की मनोकामना रखते हैं, हर यथा संभव कोशिश करते हैं कि उनके परिवार वाले मान जाये या फिर कुंडली में बने खराब योग को किस प्रकार ठीक किया जा सके तो ऊपर हमने आपको कुछ मंत्र भी बताए हैं, जिसकी मदद से प्रेम विवाह में सफल होते हैं।

PunjabKesari Astrology for successful love marriage

इन सबके अलावा भी अक्सर प्रेमी-प्रेमिकाओं को कई बार हस्तरेखा विद्या का सहारा लेते देखा गया है। हम आपको बता दें कि वैसे तो इंसान की हथेली पर बहुत सी रेखाए नज़र आती हैं पर विवाह रेखा सबसे छोटी उंगली जिसको आप लिटिल फिंगर कहते हैं- के नीचे वाले भाग मे आड़ी स्थिति में होती है। छोटी उंगली के नीचे वाले भाग को बुध पर्वत कहते हैं। वैसे आपकी हथेली में एक से ज्यादा विवाह रेखा भी हो सकती हैं और अगर विवाह रेखा स्पष्ट व ललिमा लिए हुए दिख रही है तो उस व्यक्ति का वैवाहिक जीवन अत्यंत सुखमय होता है। आप हाथ की रेखाओं का ज्ञान रखने वाले किसी एक्सपर्ट से मिलकर इस मुद्दे को और अच्छे से समझ सकते हैं।

इसके अलावा आखिर कैसे जन्म कुंडली की मदद से आप जानते हैं कि प्रेम विवाह का योग बन रहा है या नहीं तो बता दें कि आपकी कुंडली का पंचम एवं सप्तम भाव प्रेम विवाह में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। पंचमेश एवं सप्तमेश की युति का पंचम या  सप्तम भाव में होना या फिर दोनों का राशि परिवर्तन करना, प्रेम विवाह की संभावना दर्शाता है इसी तरह, लग्नेश एवं सप्तमेश का स्थान बदलना भी प्रेम विवाह का कारण होता है। आपकी कुंडली अगर ये दिखाती है कि आपके लग्न मे लग्नेश व चन्द्रमा है तो यही आपका प्रेम विवाह होगा। अगर सप्तम में सप्तमेश व चन्द्रमा होता है तो भी प्रेम विवाह हो सकता है। आप प्रेम विवाह की सफलता के लिए कुछ अन्य उपाय भी कर सकते हैं जैसे की शुक्र देव की पूजा करना न भूलें, साथ ही पंचमेश एवं सप्तमेश की भी पूजा करते हुए आप एक पंचमेश रत्न धारण करें।

अगर कहीं आप भी अपने प्रेम विवाह की सफलता को लेकर असमंजस मे फंसे हैं तो यकीनन ऊपर बताए गए उपाय व मंत्रों की मदद से आपको समाधान मिलेगा। आप अपने प्रेमी के साथ एक सुनहरी ज़िंदगी जीने के सपने को साकार कर सकेंगे।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड राष्ट्रीय गौरव रत्न से विभूषित
पंडित सुधांशु तिवारी
https://instagram.com/panditshudhanshutiwariji?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
9005804317


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News