महेश नवमी 2020: आज शाम शिव जी की पूजा में न करें ये गलती, वरना...

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 05:24 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
जैसे कि अपनी वेबसाइट के माध्यम से हम आपको महेश नवमी से जुड़ी लगभग जानकारी दे चुके हैं। इसी बीच अब हम आपको बताने वाले हैं वास्तु शास्त्र में बताए गए ऐसे उपाय हैं जिन्हें आज के दिन अगर कर लिया जाए तो शिव जी की अपार कृपा बरसती है। बता देंं महेश नवमी वाले दिन सुबह शाम दोनों समय की जा सकती है। मगर ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है। तो चलिए बताते हैं वास्तु से जुड़े ये खास उपाय-
PunjabKesari, Mahesh Navami, Mahesh Navami 2020, Mahesh, Lord Shiva, Shiv ji, Shivlinga, Mahadev, Vastu tips of lord shiva, Vastu Basic facts, Home Vastu Dosh, Vastu Shastra In Hindi
मान्यता है कि इस दिन यानि महेश नवमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को कभी ग्रहण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुर्भाग्य आता है। इतना ही नहीं ऐसा करने से धन हानि और बीमारियां भी होती हैं। 

इस बात का खास ध्यान रखें कि भगवान शिव को भूलकर भी केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि इन फूलों को भगवान शिव ने शापित किया था। केतकी का फूल सफेद होने के बावजूद भोलेनाथ की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए।

इसके अलावा महेश नवमी के शुभ अवसर पर मांस या मदिरा-पान का सेवन करने से बचना चाहिए। इस दिन सात्विक भोजन करना सही होता है।
PunjabKesari, Mahesh Navami, Mahesh Navami 2020, Mahesh, Lord Shiva, Shiv ji, Shivlinga, Mahadev, Vastu tips of lord shiva, Vastu Basic facts, Home Vastu Dosh, Vastu Shastra In Hindi

भगवान शिव की पूजा में भूलकर भी टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाया जाना चाहिए। अक्षत का मतलब होता है अटूट चावल, यह पूर्णता का प्रतीक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News