क्या आप से भी हो गए अनजाने में पाप तो ये 5 यज्ञ करके पाएं उनसे मुक्ति

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 03:04 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कहते हैं दुनिया में कोई ऐसी इंसान नहीं है जो पाप नही करता है। कुछ जान भूझ कर पाप करते हैं तो कुछ से अनजाने में पाप होत जाते हैं। अब सब कुछ जानकर पाप करने वाले को तो सजा मिलती ही है लेकिन जिन लोगों से अनजाने में ऐसे पाप हो जाते हैं, जिन्हें वो कभी नहीं करना चाहते। तो अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है जिनसे जाने-अनजाने में कई पाप हो गए हैं और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपको उन पापों से छुटकारा मिलेगा जो आप से कब हुए आपको पता भी नहीं। तो चलिए देर न करते हुए आपको बताते हैं उन उपायों के बारे में-

श्रीमद्भागवत जी के षष्टम स्कंद में महाराज परीक्षित ने शुकदेव जी से एक सवाल किया था कि अनजाने में हुए पापों से मुक्ति का क्या उपाय है। तब महर्षि शुकदेव ने परीक्षित को उत्तर देते हुए कहा कि अगर आप ऐसे पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो प्रतिदिन 5 प्रकार के यज्ञ करने चाहिए। ये 5 यज्ञ अनजाने में मानव द्वारा किए गए बुरे कृत्यों के बोझ से राहत दिलवाता  है। कहा जाता है कि अगर कोई मनुष्य रोज़ाना ये 5 यज्ञ सम्पन्न करता है तो न केवल वह अपने पापों के बोझ से मुक्ति पाता है, बल्कि उन धार्मिक उपायों को करने से पुण्य भी प्राप्त करता है।

यहां जानें वो 4 यज्ञ-

पहला यज्ञ
रोज़ाना गऊ को एक रोटी दान करें। इसके अलावा जब भी घर में पहले बनाएं को सबसे पहली रोटी गऊ ग्रास के लिए निकालें।
PunjabKesari, Cow
दूसरा यज्ञ
प्रतिदिन वृक्षों की जड़ों के पास चींटियों को 10 ग्राम आटा डालें।

हिन्दू धर्म में किस दिन कौन सा काम वर्जित है ? (VIDEO)

तीसरा यज्ञ
पक्षियों को रोज़ाना अन्न डालना चाहिए।
PunjabKesari, Birds
चौथा यज्ञ
आटे की गोली बनाकर रोज़ाना जलाशय में मछलियों को डालें।

जानें, कुंडली के कौन से ग्रह की वजह से लोग कर लेते हैं 'धर्म परिवर्तन' (VIDEO)

पांचवां यज्ञ
भोजन बनाकर अग्नि को भोजन अर्पित करना। अर्थात- रोटी बनाकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके उसमें घी-चीनी मिलाकर अग्नि को भोग लगाएं।
PunjabKesari, Chapati, रोटी
कभी भिखारी को जूठा अन्न भिक्षा में न दें और अतिथि का सत्कार करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News