सोमवार को शिवलिंग पर चढा़एं ये फूल, बरेसगी भगवान शिव की कृपा

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 01:54 PM (IST)

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना विशेष रहता है। इस दिन भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई उपाय आदि करते हैं। ज्योतिषशास्त्र में कहा जाता है कि शिव जी को फूल चढ़ाने से सुखों की प्राप्ति होती है। वैसे तो भोलनाथ पर कई तरह के फूल चढ़ाए जाते हैं जिनका अलग ही महत्व है। लेकिन उनमें से कुछ का अधिक महत्व माना जाता है तो जानिए शिव को चढ़ने वाले किस फूल का क्या मतलब होता है।



शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव समेत देवी मां पर चढा़एं ये फूल
लाल व सफेद आकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।


दूर्वा से भगवान शिव का पूजन करने पर आयु बढ़ती है।


अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।


शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।


बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।


जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।


कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।


हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।


धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।


लाल डंठल वाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News