इस सप्ताह नहीं होगा Market में किसी तरह का बदलाव

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 11:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (18 से 24 सितम्बर तक) इस दौरान कोई सितारा अपना राशि परिवर्तन नहीं करता, किन्तु शनि तथा बुध की स्थिति में बदलाव जरूर होता है। शनि मार्गी तथा बुध पश्चिम में उदय होता है। वास्तव में पिछले सप्ताह के आखिरी दिन सूर्य के राशि परिवर्तन करके जो ग्रह योग बनाया था, वही ग्रह योग इस समूचे सप्ताह में एक्टिव रहेगा, इसलिए ख्याल है कि आलोच्य सप्ताह में उठा-पटक होती रहने के बावजूद भी बाजार रुख में किसी बदलाव की आशा नहीं है, फिर भी काम एहतियात के साथ करना चाहिए।
PunjabKesari
आगे काम करने के अच्छे मौके आ रहे हैं, जिनकी जानकारी आपको इस कालम में मिलती रहेगी, इसलिए इसको रैगुलर पढऩे वाले लाभान्वित होते रहेंगे। जहां तक इस सप्ताह में चलने वाले रुख का संबंध है, ख्याल है कि 17 सितम्बर दोपहर एक बजे के बाद बने रुख का असर ही आलोच्य सप्ताह पर प्रभावी रहेगा। इस सप्ताह में 18, 20, 23, 24 सितम्बर खास दिन—वैसे 18 तथा 23 सितम्बर एक तरफे झटके आएंगे।
PunjabKesari
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 18 तारीख खुलते बाजार जो रुख बना, ख्याल है कि वही रुख आगे सप्ताहांत तक चलता जाएगा- वैसे 19 सितम्बर दोपहर दो बजे के बाद तथा 20 सितम्बर को शाम छह बजे के बाद एक तरफा झटका आ सकता है। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में यदि 17 सितम्बर एक बजे के बाद मंदा का झटका आया होगा, तभी इस सप्ताह में मंदा का काम करना ठीक रहेगा। बीच में 23 तारीख खास।

शेयर मार्कीट में 18 सितम्बर दोपहर 2 बजे के बाद रेट टूट सकते हैं। इसी तरह 23 सितम्बर को मंदा के झटका के बीच तेजी का रिएक्शन आ सकता है। वैसे 20 तारीख को भी बंद बाजार के करीब जोरदार हलचल की आशा। गुड़, खांड, शक्कर तथा मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 18, 20, 23, 24 सितम्बर उठा-पटक वाले दिन।
PunjabKesari
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 18 तारीख खुलते बाजार यदि मंदा बन गया तो फिर आगे मंदा चलेगा और यदि तेजी बन गई तो फिर आगे तेजी का काम करें। 23 तारीख को भी एकतरफा झटका आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News