Tarot Card Rashifal (19th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:50 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। किसी काम को लेकर अधिकारियों के साथ बहस हो सकती है। किसी तीसरे की वजह से साथी आप पर शक कर सकते हैं। सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें।
वृष - आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस राशि के युवा अपने मनपसंद कामों के लिए कुछ समय निकालेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ नए और सकारात्मक अवसर मिलने की उम्मीद है। दांपत्य जीवन सुखद बनी रहेगी। पेट के दर्द से परेशान रहेंगे।
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। बिजनेस में अचानक धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आएगा। परिवार के साथ मूवी देखने जाने का प्लान बनाएंगे। आंखों में जलन बनी रहेगी।
कर्क- ऑफिस में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने का प्लान बनाएंगे। कानूनी मामले को हल करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलेगी। जो लोग लंबे समय से काम की तलाश में थे, उनको को अच्छी जॉब मिलेगी।
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। युवा नया कारोबार शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। सिंगल जातकों को अच्छा रिश्ता आ सकता है। घर की आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा। मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती है।
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज कम मेहनत में ही अधिक लाभ हो सकता है। बड़े भाई की शादी पक्की होने से घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। बच्चे किसी बात को लेकर जिद कर सकते हैं।
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में ऑफिस का माहौल आपके पक्ष में रहेगा। पहले हुई गलती से दोस्तों से बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार आएगा। जीवनसाथी की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिल सकता है।
वृश्चिक- आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। इस राशि के छात्रों को मेहनत के मुताबिक अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। सेहत बेहतर रहेगी।
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन नई उमंगों से भरा रहने वाला है। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं।विद्यार्थी विदेश में उच्च शिक्षा की अपनी इच्छा को माता-पिता के सामने जाहिर करेंगे। पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता सकता है। इस राशि के छात्रों का दिन अच्छा रहने वाला है। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं। माता की सेहत का ध्यान रखें।
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी। बदन दर्द से परेशान रहेंगे।
मीन- आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। बिजनेस पार्टनर के साथ कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। माता-पिता के साथ बैठकर अपने भविष्य के बारे में चर्चा कर सकते हैं। बच्चे की सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे।