Tarot Card Rashifal (18th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 06:54 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। माता के साथ अपने मन की कोई बात शेयर करेंगे। घर में किसी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। इस राशि के छात्रों का दिन बेहतर रहेगा। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
वृष - आज ऑफिस में काम का प्रेशर बना रहेगा। किसी काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों की मदद लेनी पड़ सकती है। प्रॉपर्टी संबंधी चल रहा विवाद दूर होगा। जीवनसाथी के साथ संबंध गहरे होंगे। माता की सेहत को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी।
मिथुन- आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बेहतर रहने वाला है। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बनाएंगे। मन को शांत रखने के लिए मंदिर जाएंगे। इस राशि के युवा अपने भविष्य की तैयारी में लगे रहेंगे। सेहत ठीक रहेगी।
कर्क- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। इस राशि के छात्र शिक्षा में आ रही समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। भाई की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
सिंह- सिंह राशि के जातकों को व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ एकांत में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
कन्या- कोई बड़ा निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है। इस राशि की महिलाएं घर के कामों में बिजी रहेंगी। युवा दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती में व्यतीत कर सकते हैं।
तुला- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। संतान को मन मुताबिक नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी योजना में निवेश करना आपके लिए बेहतर रहेगा। रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। सेहत का ध्यान रखें।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य के साथ बहस होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में बॉस की कोई बात बुरी लग सकती है। लव लाइफ में रोमांस की कमी बनी रहेगी। बदन दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे।
धनु- बिजनेस कर रहे लोग कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। अधिकारियों के साथ हंसी-मजाक के मूड में रहेंगे। संतान के भविष्य को लेकर जीवनसाथी के साथ बातचीत करेंगे। इस राशि के सिंगल लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सेहत अच्छी रहेगी।
मकर- आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। बिजनेस के किसी काम से शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के जीवन में रोमांस की कमी रहेगी।
कुंभ- नए बिजनेस की शुरुआत करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी जॉब मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ किसी दोस्त के घर दावत पर जाएंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे।
मीन- आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। लव लाइफ में रोमांस की बाहर छाई रहेगी। सेहत को लेकर सावधान रहें।