Tarot Card Rashifal (21st January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज दिन की शुरुआत में ही मेष राशि वालों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है। परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रॉपर्टी को लेकर भाईयों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें।
 
वृष- इस राशि के जातक किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे। नौकरी पेशा लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। नया मकान या वाहन खरीदने का सपना पूरा होगा। सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें।

मिथुन- परिवार में आज आपका किसी के साथ विवाद हो सकता है। कारोबार को मनचाहा आकार देने में सफल होंगे। घर और बाहर दोनों जगह से समर्थन मिलेगा। इस राशि के अविवाहित युवा अपने मनचाहे पार्टनर के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

कर्क- आज कर्क राशि वाले अपने अच्छे कामों से जाने जाएंगे। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकती है। पुराने दोस्तों से मिलने के भी संकेत बन रहे हैं। इस राशि की महिलाएं घरेलू कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगी। स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो आप फिट रहेंगे।

सिंह- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। किसी अजनबी की बातों में आने से बचना होगा। दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती में व्यतीत करेंगे। रिलेशनशिप से जुड़ी नाराजगी बढ़ सकती है। कम समय में अधिक कामों पर ध्यान देने का प्रयास करेंगे।

कन्या- आज का दिन बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आर्थिक स्थिति को पूरा करने में सफल रहेंगे। लंबे समय से रुके सारे काम समय से पूरे होंगे। संतान को कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। लव लाइफ में रोमांस की कमी देखने को मिलेगी।

तुला- तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। माता-पिता की किसी इच्छा को पूरा करने का प्रयास करेंगे। नींद पूरी न होने के कारण सिर में दर्द बना रहेगा।  

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए बहुत स्पेशल होने वाला है। दांपत्य रिश्ते की नाराजगी खत्म होगी, एक-दूसरे के साथ नई शुरुआत करेंगे। इस राशि के बच्चे बहुत खुश रहेंगे, माता-पिता उनकी हर डिमांड पूरी करेंगे। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, अपने लक्ष्य पर ध्यान दें।

धनु- आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। संतान की तरक्की के रास्ते में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होगी। पड़ोसी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। खांसी, जुकाम जैसी इंफेक्शन होने की संभावना है।

मकर- आज मकर राशि वाले किसी से धन उधार न लें, नहीं तो बाद में उसे उतारना बहुत मुश्किल हो जाएगा। अपने किसी परिजन की  नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के जो लोग स्टेशनरी का बिजनेस करते हैं, उनके लिए दिन काफी लाभकारी रहेगा।

कुम्भ- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। मन को शांत करने के लिए किसी धार्मिक स्थान पर जाएंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके हक में रहेगा। संतान की नौकरी से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा। किसी से धन उधार लेने के बारे में सोचा था, तो उसके लिए अभी आपको रुकना बेहतर रहेगा। भाई के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News