Tarot Card Rashifal (27th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 07:05 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार में किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में किसी की बातों में आकर अपना नुकसान करवा बैठेंगे। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बनाएंगे। सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
वृषभ- कार्यक्षेत्र में न चाहते हुए भी किसी की जी हुजूरी करनी पड़ेगी। घर में बहन के रिश्ते की बात चल सकती है। छात्र अपने भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। किसी करीबी रिश्तेदार के यहां से दुखद खबर सुनने को मिलेगी। मेडिटेशन के लिए समय निकालें।
मिथुन- आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में हर काम में सफलता मिलती देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पुरानी गलती से शिक्षा लेकर वर्तमान में उसे सुधारने की कोशिश करेंगे। वेडिंग सीजन के चलते धन की बर्बादी होगी।
कर्क- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। ऑफिस के काम को पूरा करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है। इस राशि के अविवाहित युवा अपने मनपसंद साथी के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। डेली रूटीन में बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
सिंह- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। लंबे समय से रूके हुए काम में सफलता मिलने से राहत की सांस लेंगे। छात्र उच्च पढ़ाई के लिए माता-पिता से सलाह लेंगे। मानसिक तनाव का असर सेहत पर हो सकता है।
कन्या- नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में पहले से अधिक मेहनत करनी पडे़गी। इस राशि की महिलाएं काम के चलते परिवार वालों को उचित समय देने में असमर्थ रहेंगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। माता के साथ अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
तुला- व्यापार कर रहे लोगों को कोई नया ऑर्डर मिल सकता है। कोई नया काम करने के लिए परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान बनाएंगे। संतान से किए किसी वादे को पूरा करने की कोशिश करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ी चिंता बनी रहेगी।
वृश्चिक- आज निजी जीवन में चल रही कोई समस्या हल होने से राहत मिलेगी। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर घूम रहे थे, उनको किसी अच्छी कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है। संतान पक्ष की और से कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है।
धनु- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। दूसरों की आलोचना, निंदा करने से दूर रहें। कोई नया काम शुरू कर सकते है, पर उनमें धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। किसी पुराने दोस्त की शादी में शामिल होने का मौका मिलेगा।
मकर- आज घर में किसी करीबी रिश्तेदार के आने से खुशी का माहौल बना रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। जमीन-जायदाद को लेकर भाईयों के साथ बहस हो सकती है। इस राशि के युवा दोस्तों के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर अधिकारियों से कहासुनी हो सकती है। किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचे नहीं तो पछताना पड़ सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। पिता की सेहत में पहले से सुधार होने की आशा है।
मीन- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में योजना के साथ किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना है। किसी पुराने दोस्त से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ बैठकर किसी विशेष बात पर चर्चा करेंगे। बदलते वातावरण का असर सेहत पर नजर आएगा।
