Tarot Card Rashifal (24th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए लकी रहने वाला है। ऑफिस के किसी काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों से मार्गदर्शन मिलता रहेगा। बिजनेस में तरक्की मिलने की संभावना है। प्रेमियों के प्रेम संबंध को परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं।
वृष- कार्यक्षेत्र में शत्रु आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। परिवार में किसी नए मेहमान के आने का योग बन रहा है। घर में किसी धार्मिक कार्य करने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अकेले में समय बिताने के लिए किसी रोमांटिक जगह पर जाने का प्लान बनाएंगे।
मिथुन- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। व्यापार में धन लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के साथ मूवी देखने जा सकते हैं। संतान के भविष्य को लेकर जीवनसाथी के साथ बातचीत कर सकते हैं। वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बनाए रखें।
कर्क- कार्यक्षेत्र में काम अधिक होने के कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है। किसी नए प्रोजेक्ट से अधिक लाभ होने की संभावना है। ससुराल पक्ष से कोई बहुत बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी। किसी करीबी के यहां से कोई दुखद खबर सुनने को मिलेगी। पेट की समस्या बनी रहेगी।
सिंह- आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है। स्पोर्ट्स क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं प्रैक्टिस में शानदार प्रदर्शन करेंगी। परिवार के लोग आपकी किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। जीवनसाथी से अगर किसी बात को लेकर अनबन चल रही है तो उसकी बात को समझने की कोशिश करें।
कन्या- आज का दिन आपके लिए फायदा दिलाने वाला रहेगा। समय आपके फेवर में होने के कारण मन खुश रहेगा। लव पार्टनर के साथ मीठी नोंक-झोंक हो सकती है। नौकरी पेशा लोगों का मनचाही जगह पर ट्रांसफर होने की संभावना है। घर के किसी सदस्य की सेहत अचानक से बिगड़ सकती है।
तुला- आज का दिन तुला राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। व्यापार में किसी पुराने निवेश से नुकसान हो सकता है। किसी सरकारी काम को पूरा करने के लिए बड़े भाई की मदद लेनी पड़ सकती है। परिवार के बुजुर्ग लोगों की सेहत पर ध्यान देना होगा।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। लंबे समय से कार्यक्षेत्र में चल रही किसी परेशानी से राहत मिलने की संभावना है। दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। क्रिएटिव कामों में मन लगाएंगे और कुछ क्रिएटिव वर्क करने का प्रयास करेंगे।
धनु- लोगों की आपके लिए बढ़ रही नाराजगी को समझने की कोशिश करेंगे। किसी बात को लेकर माता के साथ बहस हो सकती है। मन की शांति के लिए जीवनसाथी के साथ रोमांटिक बातें करेंगे। ससुराल पक्ष से धन लाभ होता हुआ नजर आएगा।
मकर- परिवार में चल रही किसी परेशानी को लेकर तनाव में रहेंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना सकते हैं। इस राशि के इंजीनियरों को कार्यस्थल पर कुछ नए बदलाव का सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार काम मिलने से प्रसन्नता मिलेगी। जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, नहीं तो नुकसान हो सकता है। लवमेट एक-दूसरे को कोई उपहार देंगे, जिससे रिश्ते में मधुरता आएगी।
मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग किसी को भी अपना बिजनेस पार्टनर बनाने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें। इस राशि की महिलाएं घर के कामों में बिजी रहेंगी। कोई पुराना मित्र आपसे मिलने के लिए घर आ सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आई अहम खबर, जानें कब होंगे

जालंधर में मां-बेटी की हत्या का मामला : पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

कलयुगी पिता बना हैवान...अपने 2 बच्चों और पत्नी को गला दबाकर मार डाला, परिजनों में मचा हाहाकार

Jain Shwetambar Terapanth Dharm Sangh: आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां