Talwandi bhai: राधा स्वामी सत्संग घर की दीवार पर लिखे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 08:23 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तलवंडी भाई (गुलाटी): सिख फॉर जस्टिस द्वारा तलवंडी भाई से फिरोजपुर रोड पर पड़ते लल्ले गांव के पास राधा स्वामी सत्संग घर की एक दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे गए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उनके लिखे नारों को पेंट से मिटा दिया गया। दीवार पर ‘खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद, सिख-मुस्लिम भाई-भाई और हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लिखे हुए थे। मौके पर पहुंचे तलवंडी भाई थाने के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह ने लिखे नारे हटा दिए।