Swami Ramatirtha Story: स्वामी रामतीर्थ से सीखें मानसिक शांति पाने का तरीका

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Swami Ramatirtha Story: स्वामी रामतीर्थ ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान अमरीका के कई जाने-माने विश्वविद्यालयों व अन्य संस्थानों में प्रवचन दिए। उनके विचार लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते थे। उन्हें सुनने के लिए लोगों  की भीड़ उमड़ पड़ती थी। एक दिन उनसे मिलने एक ऐसी महिला आई जिसे शांति और सुख की तलाश थी। वह बहुत दुखी थी क्योंकि कुछ दिन पहले ही उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी।

महिला ने स्वामी जी से कहा, “मैं बहुत दुखी हूं और किसी भी कीमत पर सुख पाना चाहती हूं।”

PunjabKesari Swami Ramatirtha Story

इस पर स्वामी रामतीर्थ ने कहा, “प्रसन्नता और शांति पैसों से खरीदी जाने वाली वस्तुएं नहीं हैं। फिर भी यदि तुम चाहो तो मैं तुम्हें इसका मार्ग बता सकता हूं।”

स्वामी जी ने उस श्वेत महिला को सलाह दी कि वह किसी नीग्रो बच्चे को गोद ले और उसे अपने बच्चे की तरह पाले, तो उसे शांति मिल सकती है। यह सुनकर वह महिला दुखी मन से बोली कि यह मुझसे हो पाना मुश्किल है। दरअसल श्वेत महिला के लिए किसी अश्वेत बच्चे को अपनाना तत्कालीन अमेरिकी समाज में काफी चुनौतीपूर्ण था।

PunjabKesari Swami Ramatirtha Story

स्वामी जी ने कहा कि यदि तुम ऐसा नहीं कर सकती हो तो शांति की आशा छोड़ दो। आखिरकार महिला ने सोचा कि स्वामी जी की सलाह मान ही लेती हूं। उसने एक नीग्रो बच्चे को गोद ले लिया। सचमुच में कुछ दिन बाद महिला ने महसूस किया कि स्वामी जी की राय एकदम सही थी।

गोद लिए हुए नीग्रो बच्चे से उसके हृदय में ऐसी ममता उमड़ी कि वह प्रसन्न रहने लगी। स्वामी जी ने श्वेत और अश्वेत के भेद से रहित जो ममतामयी मंत्र शक्ति उस महिला को दी, वह बेहद चमत्कारी साबित हुई। उससे महिला को बहुत मानसिक शांति प्राप्त हुई।

PunjabKesari Swami Ramatirtha Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News