Success mantra: आज से इस सीख को बांध ले गांठ, जिंदगी की कोई भी जंग नहीं हारेंगे आप

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Success mantra: एक छोटे से राज्य पर एक बड़े राजा ने आक्रमण कर दिया। उस राज्य के सेनापति ने राजा से कहा कि आक्रमणकारी सेना के पास बहुत संसाधन हैं जबकि हमारे पास सेनाएं और संसाधन कम हैं। हम निश्चित ही जल्दी ही हार जाएंगे अत: बेकार में अपने सैनिक कटवाने का कोई मतलब नहीं। इतना कह कर सेनापति ने अपनी तलवार नीचे रख दी। अब राजा बहुत घबरा गया कि क्या किया जाए। फिर वह अपने राज्य के एक बूढ़े फकीर के पास गया और सारी बातें बताईं। फकीर ने कहा उस सेनापति को फौरन हिरासत में ले कर उसे जेल भेज दो। नहीं तो हार निश्चित है। यदि सेनापति ऐसा सोचेगा तो सेना क्या करेगी। आदमी जैसा सोचता है वैसा हो जाता है।

PunjabKesari Success mantra
फिर राजा ने कहा कि युद्ध कौन करेगा ?

फकीर ने कहा मैं।

PunjabKesari Success mantra
वह फकीर बूढ़ा था। उसने कभी कोई युद्ध नहीं लड़ा था। और तो और वह कभी घोड़े पर भी नहीं चढ़ा था। उसके हाथ सेना की बागडोर कैसे दे दें। लेकिन कोई दूसरा चारा न था। वह बूढ़ा फकीर घोड़े पर सवार होकर सेना के आगे-आगे चलने लगा। रास्ते में एक पहाड़ी पर एक मंदिर था। फकीर सेनापति वहां रुका और सेना से कहा कि पहले मंदिर के देवता से पूछ लेते हैं कि हम युद्ध में जीतेंगे कि हारेंगे। सेना हैरान होकर पूछने लगी कि देवता कैसे बताएंगे और बताएंगे भी तो हम उनकी भाषा कैसे समझेंगे ? बूढ़ा फकीर बोला ठहरो मैंने आजीवन देवताओं से संवाद किया है और मैं कोई न कोई हल निकाल लूंगा। फिर फकीर अकेले ही पहाड़ी पर चढ़ा और कुछ देर बाद वापस लौट आया।

PunjabKesari Success mantra
फकीर ने सेना को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर के देवता ने मुझसे कहा है कि यदि रात में मंदिर से रोशनी निकलेगी तो समझ लेना कि दैवीय शक्ति तुम्हारे साथ है और युद्ध में अवश्य तुम्हें जीत हासिल होगी। सभी सैनिक श्वास रोके रात होने की प्रतीक्षा करने लगे। रात हुई और उस अंधेरी रात में मंदिर से प्रकाश छन-छन कर आने लगा। सभी सैनिक जयघोष करने लगे और वे युद्ध स्थल की ओर कूच कर गए। 21 दिन के घनघोर युद्ध के बाद सेना विजयी होकर लौटी। रास्ते में वही मंदिर आया तो सेना उस बूढ़े फकीर से बोली कि चलकर उस देवता का धन्यवाद दिया जाए जिनके आशीर्वाद से यह असंभव सा युद्ध हमने जीता है। सेनापति बोला कोई जरूरत नहीं।

PunjabKesari Success mantra

सेना बोली बड़े कृतघ्न मालूम पड़ते हैं आप जिनके प्रताप से आशीर्वाद से हमने यह भयंकर युद्ध जीता उस देवता को धन्यवाद भी देना आपको मुनासिब नहीं लगता। तब उस बूढ़े फकीर ने कहा वह दीपक मैंने ही जलाया था जिसकी रोशनी दिन के उजाले में तो तुम्हें नहीं दिखाई दी, पर रात्रि के घने अंंधेरे में तुम्हें दिखाई दी। तुम जीते क्यों कि तुम्हें जीत का ख्याल निश्चित हो गया। विचार अंतत: वस्तुओं में बदल जाता है, विचार अंतत: घटनाओं में बदल जाता है।

PunjabKesari Success mantra


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News