Kundli Tv- सूर्य ने बदला घर, किसके Business में होगा मुनाफ़ा

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 12:26 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

आलोच्य सप्ताह (11 से 17 जुलाई तक) के प्रारम्भिक हिस्से में सिर्फ बृहस्पति मार्गी होता है तथा आखिरी हिस्से में सूर्य अपना राशि परिवर्तन करता है। सूर्य मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि पर प्रवेश करता है। इस तरह शुरूआती हिस्से में बने आ रहे अपरिवर्तित ग्रह योग तथा सूर्य के राशि परिवर्तन के उपरांत ग्रह-योग में होने वाले बदलाव को स्टडी करने से मालूम होता है कि शुरू सप्ताह से बाजार में उठापटक तो बनी रहेगी किंतु किसी रुख परिवर्तन की कोई आशा नहीं दिखती। इस सप्ताह में 11, 14, 17 जुलाई खास दिन। वैसे 11 तथा 17 जुलाई दोनों दिन बाज़ार झटका के साथ एक तरफ चलेगा।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल तेल, बिनौला, अरेंडी, खल, हींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवहारात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 11 जुलाई को मंदा के झटका के बीच मजबूती के रिएक्शन आ सकते हैं। फिर 12 जुलाई से पिछला रुख शुरू हो जाएगा।

PunjabKesari
16 जुलाई रात साढ़े 10 बजे के बाद या 17 जुलाई को बाजार झटका के लिए एक तरफ चलेगा। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में मोटे तौर पर नरमी बनी रहेगी। बीच में 11, 17 जुलाई जोरदार उठापटक संभावित है।

शेयर मार्कीट में 11 जुलाई को मंदा के झटका के बीच तेजी का रिएक्शन आता रहेगा। गुड़, खंड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 11 तथा 17 जुलाई को एक तरफ झटके आएंगे।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चरे, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों व दालों इत्यादि में 11 जुलाई को मंदा तथा 17 जुलाई को एक तरफ झटका आएगा।

PunjabKesari

मनचाहा साथी पाने के लिए गुरुवार को करें यह उपाय (देखें VIDEO)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News