Ram Lalla Surya Tilak: अयोध्या में रामलला का ‘सूर्य तिलक’
punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (एजैंसियां): अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में बुधवार को रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक किया गया। इस अद्भुत क्षण को करोड़ों लोगों ने देखा और इस अकल्पनीय और अविस्मरणीय पल के साक्षी बने।
अध्यात्म व विज्ञान का अद्भुत संगम भी उस समय नजर आया, जब सूर्य की किरणों ने 5 मिनट तक सूर्यवंश के सूर्य का ''सूर्य तिलक'' किया। 3 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ीं।
इसके लिए बेंगलुरु की कंपनी ने अष्टधातु के 20 पाइप से यह सिस्टम तैयार किया। कंपनी ने 1.20 करोड़ का ये सिस्टम मंदिर को डोनेट किया। 65 फीट लंबाई के इस सिस्टम में अष्टधातु के 20 पाइप लगाए गए। हर पाइप की लंबाई करीब 1 मीटर है। इन पाइप को फर्स्ट फ्लोर की सीलिंग से जोड़ते हुए मंदिर के अंदर लाया गया।