Sunday Special: रविवार के दिन न करें ये काम, बन सकते हैं पाप के भागीदार

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 11:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips: हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र व पूजनीय माना जाता है। पुराणों के अनुसार तुलसी में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। इसका प्रयोग भगवान विष्णु की पूजा में आवश्यक रूप से किया जाता है। सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले लोग इसे अपने घर में भी ज़रूर लगाते हैं और इसकी प्रतिदिन पूजा भी करते हैं। शास्त्रों की मानें तो तुलसी को घर में लगाना बहुत ही लाभकारी होता है। तुलसी का पौधा घर में होने से घर में नकारात्मकता का वास नहीं होता, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है इसके साथ ही इसका आयुर्वेद में भी बहुत महत्व है। मान्यता के अनुसार रोजाना सुबह सूर्योदय के समय तुलसी को जल चढ़ाने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है  इसलिए भक्त तुलसी को जल ज़रूर अर्पित करते हैं। कहते हैं तुलसी का पौधा जिलता फलता फूलता है उतना ही घर में इसका सकारात्मक असर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हफ्ते में एक ऐसा दिन होता है जब तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए  और कोई अगर इस दिन तुलसी को जल अर्पित करता है तो इससे उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। तो आईए जानते हैं- 

PunjabKesari Vastu Tips

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत शुभ माना जाता है। प्रतिदिन तुलसी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इससे धन लाभ होता है लेकिन रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। यह बहुत अशुभ माना जाता है।  इससे मां लक्ष्मी बहुत नाराज होती हैं रविवार को तुलसी में जल चढ़ाने से धन हानि होता है। 

पौराणिक मान्यता है कि रविवार के दिन तुलसी माता, भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस कारण इस दिन उन्हें जल नहीं चढ़ाना चाहिए। इस दिन जल चढ़ाने से उनका व्रत खंडित हो सकता है इसलिए रविवार को तुलसी के पौधे में जल नहीं चढाया जाना चाहिए। अगर आप भी तुलसी में जल चढ़ाते हैं तो अब ऐसा करना छोड़ दें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।  इसके कारण घर में तंगी आ सकती है। 

PunjabKesari Vastu Tips

लेकिन हां अगर आपने जानें अनजानें में अगर रविवार के दिन जल चढ़ा दिया हो तो आप उसकी क्षमा मांग लें और आगे ऐसा न करने का संकल्प लें। इससे आपको दोष नहीं लगेगा। 

इससे अलावा अक्सर देखा जाता है महिलाएं स्नान करके खुले बालों में ही तुलसी को जल देने आ जाती हैं जो कि गलत है तुलसी को भगवान विष्णु ने सदा सुहागन रहने का वरदान दिया है और इसके लिए उन्हें अपने सिर पर स्थान प्रदान किया है। सौभाग्य वृद्धि के लिए बालों को बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी को जल देना चाहिए। खुले बाल होने पर तुलसी के पौधे पर बाल गिरने और भींगे बालों से जल टपकने की आशंका रहती है जिसे शुभ नहीं माना जाता है। 

PunjabKesari Vastu Tips


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News