Kundli Tv- जब एक राजा को बीच मझधार में छोड़ गई अप्सरा

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 01:49 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म एक एेसा धर्म है जिसमें अनगिनत पौराणिक कथाएं पढ़ने-सुनने को मिलती है। इन कथाओं आदि से इंसान को हिंदू धर्म के देवी-देवताओं, राजा-महाराजओं, यौद्धाओं और अप्सराओं का वर्णन मिलता है। तो आज हम आपके लिए हिंदू धर्म की एक बहुत ही दिलचस्प पौराणिक कथा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक अप्सरा के शादीशुदा जीवन से संबंध रखती है। इस अप्सरा का नाम उवर्शी था। तो आइए जानते हैं उवर्शी नामक इस अप्सरा की कहानी जिसे जानकर शायद आपके होश उड़ जाएंगे। 
PunjabKesari
एक बार की बात है उवर्शी नाम की अप्सरा जो स्वर्ग लोक की सबसे सुंदर अप्सरा थी, इंद्र के दरबार में बैठे-बैठे ऊब गई। वो कुछ अलग करना चाहती थी जिससे कि उसकी लाइफ में कुछ बदलाव आ सके। इसलिए वो पृथ्वी लोक पर उतर आई। उसे स्वर्ग के राजसी जीवन के बजाए पृथ्वी का सुख-दुख, उतार-चढ़ाव भरा जीवन ज्यादा अच्छा लगने लगा।
PunjabKesari
जब वो पृथ्वी से वापस स्वर्ग की तरफ लौट रही थीं तो उसी समय एक असुर ने उन्हें पकड़ लिया। तब एक राजा ने उनको उस असुर के चंगुल से बचाया जिसके बाद वे दोनों एक दूसरे के प्रेम में पड़ गए। कहा जाता है कि उवर्शी को असुर से बचाने वाले राजा चंद्रवंश के पहले राजा थे जिनका नाम पुरुरवा था और वे बुध और इला के पुत्र थे। वे एक बहुत ही पराक्रमी योद्धा माने जाते थे और उन्होंने समुद्र मंथन के दौरान कई बार देवराज इंद्र की मदद भी की थी। दरअसल हुआ एेसा था कि जब असुर उवर्शी को परेशान कर रहा था तब राजा वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने ये सब होते हुए देख लिया था। कहा जाता है कि राजा पुरुरवा को गलत चीज़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती थी। इसलिए अगले ही पल उन्होंने उवर्शी के साथ गलत करने वाले असुर का वध कर के उर्वशी को उससे मुक्त करा दिया।
PunjabKesari
कहा जाता है कि इसी दौरान राजा पुरुरवा और अप्सरा उर्वशी का शरीर एक दूसरे से स्पर्श हो गया। पहली बार उर्वशी को किसी नश्वर मनुष्य ने छुआ था इस स्पर्श ने उर्वशी का मन मोह लिया और उर्वशी की सुंदरता देख राजा भी उर्वशी पर आकर्षित हो गए लेकिन उस समय उवर्शी का स्वर्ग वापस लौटना ज़रूरी था।
PunjabKesari
फिर एक दिन इंद्र देव ने एक देव लोक में नाटक का आयोजन करवाया जिसकी जिम्मेदारी ऋषि भरत को दी गई थी जिसमें उर्वशी देवी लक्ष्मी की भूमिका मे थीं और उन्हें अपने पति श्री हरि विष्णु का नाम लेना था लेकिन वे पुरुरवा के ख्यालों में ऐसी खोई थी कि उसने भगवान विष्णु के नाम की जगह पुरुरवा का नाम ले लिया। इससे ऋषि भरत क्रोधित हो गए थे और उर्वशी को श्राप देते हुए कहा कि तुम एक नश्वर मनुष्य के प्रेम मे अपनी सुध-बुध खो बैठी हो इसलिए तुम्हें पृथ्वी पर जा कर उसके साथ ही रहना होगा

इसके बाद उर्वशी पृथ्वी पर आ गईं, उन्हें स्वर्ग छोड़ने का दुख तो था परंतु पुरुरवा को पाने की बेहद खुशी भी थी। उर्वशी ने पुरुरवा को अपने पति के रूप में स्वीकार कर लिया। पर उवर्शी ने पुरुरवा के सामने अपनी एक शर्त रखी कि तुम मुझे कभी नग्न अवस्था में नहीं देखोगे।
PunjabKesari
अगर ऐसा हुआ तो मैं वापस स्वर्ग लौट जाऊंगी। पुरुरवा ने उसकी शर्त मान ली और शर्त के अनुसार पुरुरवा और उर्वशी रात के अंधेरे में ही एक दूसरे के करीब आते थे।दूसरी तरफ़ इन दोनों के प्रेम को देख देवता ईर्ष्या से भर गए थे क्योंकि उर्वशी स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सरा थी, जिसके बिना स्वर्ग सुना सा हो गया था।
PunjabKesari
इसलिए उसे स्वर्ग में वापस लाने के लिए एक दिन देवताओं ने एक साजिश रची। रात के अंधरे में संभोग के दौरान जब पुरुरवा और उर्वशी दोनों नग्न अवस्था में थे तभी देवताओं द्वारा आकाश मे बहुत ज़ोर की बिजली चमकाई गई। जिसके कारण कुछ समय के लिए आकाश में प्रकाश हो गया और पुरुरवा ने उर्वशी को नग्न अवस्था में देख लिया। इससे उर्वशी की पुरुरवा को दी गई शर्त टूट गई और उर्वशी को वापस स्वर्ग जाना पड़ा। 
बार-बार घर में जलता है कोई सामान तो आपके साथ होने वाला है ये.. (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News