Story Of A Squirrel In Ramayana: रामसेतु पुल बनाने में था नन्ही गिलहरी का योगदान, पढ़े रामायण से जुड़ी ये भावुक कथा

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 10:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Story Of A Squirrel In Ramayana: रामेश्वरम में रामसेतु पुल बन रहा था। हनुमान जी सहित वानर-भालू सभी अपना सहयोग दे रहे थे। नल और नील को एक ऋषि का श्राप था कि तुम जो पत्थर समुद्र में फैंकोगे, वह तैरता रहेगा।

PunjabKesari Story Of A Squirrel In Ramayana

How was the squirrel helping rama: कोई वहां पत्थर पहुंचा रहा था, कोई बड़े-बड़े वृक्ष लाकर दे रहा था। वहां पर एक नन्ही गिलहरी भी रामसेतु पुल में अपना योगदान (सहयोग) कर रही थी। वह बार-बार समुद्र के किनारे जाती, वहां लेटकर अपने शरीर में जो रेत चिपकती थी, रामसेतु पुल वाले स्थान पर फैंक देती थी।

PunjabKesari Story Of A Squirrel In Ramayana

Lord Rama and the Squirrel: किसी ने उसे देख कर प्रभु श्री राम को बताया तो उन्होंने नन्ही गिलहरी को अपने कोमल हाथ में लेकर उसकी पीठ पर प्यार से हाथ फेरा तो उसके शरीर पर प्रभु की उंगलियों के निशान पड़ गए, जो आज भी आप हर गिलहरी पर देख सकते हैं।

PunjabKesari Story Of A Squirrel In Ramayana

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News