Jahangir story: जहांगीर के दिल को छू गया नौकर का जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 09:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Story Jahangir khan: सम्राट जहांगीर अपने इंसाफ के लिए बहुत मशहूर थे। एक बार उनका नौकर उनके पास खड़ा होकर गिलास में शरबत डाल रहा था। अचानक शरबत की एक बूंद जहांगीर पर गिर गई। उस दिन जहांगीर सुबह से ही गुस्से में थे। उन्होंने आवेश में नौकर का सिर काटने का आदेश दे दिया। नौकर कुछ देर सोचकर चुपचाप उनके करीब गया और पूरा गिलास जहांगीर पर उडेल दिया।

PunjabKesari Story Jahangir khan

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

यह देखकर जहांगीर क्रोधित होकर बोले, ‘‘तुम्हारी इतनी हिम्मत कि तुम जानबूझकर ऐसी गुस्ताखी करो।’’

PunjabKesari Story Jahangir khan

नौकर बहुत ही शांत स्वर में बोला, ‘‘जहांपनाह, आपके इंसाफ की मिसाल घर-घर में दी जाती है। मैं नहीं चाहता कि मेरी मौत के बाद आप पर यह आरोप लगाया जाए कि एक बूंद शरबत के लिए बादशाह ने सिर काटने का हुक्म दे दिया। इसलिए मैंने यह गुस्ताखी की।

PunjabKesari Story Jahangir khan

नौकर का जवाब सुनकर जहांगीर बोले, ‘‘तुमने अपनी हाजिरजवाबी और अक्लमंदी से न सिर्फ मेरे क्रोध को दूर कर दिया बल्कि मेरे दिल को भी छू लिया है।’’

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News