Stock Market Astrology : वृश्चिक राशि में बनेगी मंगल और बुध की युति, बाजार में बढ़ेगी अस्थिरता
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 01:25 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology : एस्ट्रो साइकल में इस सप्ताह मंगल का राशि परिवर्तन होगा और मंगल शुक्र की मूल त्रिकोण राशि तुला से निकल कर अपनी राशि वृश्चिक में गोचर करना शुरू करेंगे। बुध पहले से वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं और मंगल के यहां गोचर करने से इस राशि में मंगल और बुध की युति बन जाएगी।
वृश्चिक राशि में आते ही मंगल कुंभ राशि में गोचर कर रहे राहु और सिंह राशि में गोचर कर रहे केतु के केंद्र में आ जाएंगे। मंगल का राहु और केतु के केंद्र में आना बाजार के लिहाज से अच्छा नहीं है। शनि इस समय केतु और सूर्य से षडाष्टक योग में चल रहे हैं जबकि गुरु के 18 अक्तूबर को कर्क राशि में गोचर करने के साथ ही कुंभ राशि में गोचर कर रहे राहु के साथ गुरु का षडाष्टक योग बन गया है। इसके अलावा एस्ट्रो साइकल में 27 अक्तूबर सुबह 9.35 पर बुध शनि के अनुराधा नक्षत्र में गोचर करेंगे जबकि 28 अक्तूबर को सुबह 11.45 पर मंगल और गुरु 120 डिग्री के कोण पर आ जाएंगे जबकि 30 अक्तूबर को मंगल और शनि 120 डिग्री के कोण पर रहेंगे। कुल मिला कर ग्रह स्थिति बाजार में उतार-चढ़ाव वाली है और बाजार को ऊपरी स्तरों पर संघर्ष करना पड़ सकता है लिहाजा बाजार में शुक्रवार को शुरू हुआ नेगेटिव ट्रेंड इस सप्ताह आगे बढ़ सकता है।
27 अक्तूबर को चंद्रमा दोपहर 1.27 बजे तक धनु राशि में मूल नक्षत्र में रहेगा और इसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा और ब्यूटी, लग्जरी, एंटरटेनमैंट और आई.टी. सैक्टर की कम्पनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
28 अक्तूबर को चन्द्रमा धनु राशि में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेगा लिहाजा इस दिन लार्ज कैप के बैंकिंग शेयरों पर फोकस बनता हुआ नजर आएगा। बाजार में इस दिन गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है।
29 अक्तूबर को चन्द्रमा शाम 5.29 बजे तक मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेगा और गुरु के सामने रहेगा। लिहाजा बाजार में सामान्य कारोबार के साथ-साथ सरकारी सैक्टर की कम्पनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
30 अक्तूबर को चंद्रमा मकर राशि में श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में उतार-चढ़ाव वाली है और इस दौरान हमें शिपिंग, पोर्ट, बेवेरज से संबंधित कम्पनियों के अलावा चांदी से जुड़ा कारोबार करने वाली कम्पनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
31 अक्तूबर को चन्द्रमा कुंभ राशि में धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेगा और राहु और केतु के मध्य रहेगा। यह स्थिति बाजार में अचानक बड़ी उठा-पटक करवा सकती है। लिहाजा इस दौरान सावधानी के साथ कारोबार करने की जरूरत है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728
