Stock Market Astrology: बुध-शुक्र की वक्री चाल जारी, पॉजिटिव रहेगा बाजार का रुख
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: पिछले सप्ताह मीन राशि में बने राहु, सूर्य, शुक्र और बुध के चतुर्ग्रही योग और राहु के नक्षत्र परिवर्तन के साथ बाजार में शुरू हुई तेजी इस सप्ताह भी जारी रह सकती है। इस सप्ताह एस्ट्रो साइकल में सिर्फ बुध और शुक्र का नक्षत्र चरण बदलेगा और शुक्र उदय भी होंगे। शुक्र का मॉस के एक ही पक्ष में उदय होना बाजार के लिए अच्छा नहीं है। दोनों ही ग्रह इस समय वक्री अवस्था में हैं और वक्री अवस्था में चलते हुए बुध 25 मार्च को उत्तर भाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे। जबकि 28 मार्च को बुध इसी नक्षत्र के पहले चरण में आ जाएंगे। इसी प्रकार शुक्र भी मीन राशि में वक्री अवस्था में चलते हुए 25 मार्च को ही उत्तर भादप्रद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। लिहाजा बाजार इस सप्ताह भी हरे निशान के साथ ही कारोबार करता हुआ नजर आएगा।
24 मार्च को गुरु चन्द्रमा षडाष्टक योग में रहेंगे और चन्द्रमा का गोचर धनु राशि में सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में होगा लेकिन कारोबारी सत्र के दौरान ही करीब सुबह साढ़े दस बजे मकर राशि में गुरु के प्रभाव में आ जाएंगे लिहाजा इस दिन खरीद को लेकर कोई भी निर्णय इसके बाद लेंगे तो बेहतर होगा और बाजार में बैंकिंग और वित्तीय शेयरों के अलावा पब्लिक सेक्टर के शेयरों में तेजी आ सकती है।
25 मार्च शाम को चन्द्रमा अपने ही श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में रहेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन आई टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। 25 मार्च शाम को वक्री शुक्र पूर्व में उदय हो जाएंगे और इसका प्रभाव 26 मार्च को बाजार में देखने को मिलेगा। चन्द्रमा इस दिन मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में मकर राशि में गोचर करेंगे लेकिन बाजार बंद होने से पहले सवा तीन बजे कुंभ राशि में आ जाएंगे लिहाजा बाजार में आखिरी पलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दिन बाजार में पोजीशन सवा तीन बजे से पहले काटने में फायदा हो सकता है।
27 मार्च को चन्द्रमा कुंभ राशि में शनि के ऊपर राहु के शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेगा लिहाजा इस दिन बाजार में सतर्क रहने की जरूरत है और बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है। इस दिन मेटल शेयरों के अलावा शराब, तंबाकू, एयरलाइन और फार्मा शेयरों पर ख़ास नजर रखें ,यहां फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है
28 मार्च को चन्द्रमा, बुध और शनि तीनों ही अस्त स्थिति में रहेंगे। हालांकि चन्द्रमा का गोचर गुरु के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में कुंभ राशि में होगा और चन्द्रमा गुरु के केंद्रीय प्रभाव में भी रहेंगे लेकिन शनि के साथ चन्द्रमा की युति के कारण निवेशकों का भरोसा बाजार में नहीं बन पाएगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728