बुध की हलचल से मार्केट में होगा बवाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 10:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (18 से 24 दिसम्बर तक) के दौरान सिर्फ बुध पूर्व में अस्त होता है, जबकि अन्य समस्त ग्रह अपने-अपने स्थान पर स्थिर रहते हैं, इस तरह चल रहे ग्रह योग में कोई बदलाव नहीं होता, अलबत्ता बृहस्पति नक्षत्र के चरण पर तथा शुक्र नक्षत्र पर अपनी स्थिति जरूर बदलता है। ग्रह-योग की अपरिवर्तितत स्थिति तथा आकाश मंडल एवं बाजार के साथ जुड़े विभिन्न पहलुओं को स्टडी करने से मालूम देता है कि बाजार बेशक कमोबेश तो होता रहेगा, तो भी किसी रुख परिवर्तन की कोई आशा नहीं है। फिर भी संभल-संभाल कर काम करने वालों को रिस्क का खतरा कम होगा।
PunjabKesari, बुध ग्रह, Budh Grah, Mercury Planet
आलोच्य सप्ताह में बेशक आमतौर पर तेजी रुख बना रहने की आशा है, फिर भी ध्यान देने वाला नुक्ता यह है कि 16 दिसम्बर बाद दोपहर सवा तीन बजे के बाद बना रुख मोटे तौर पर इस सप्ताह में बना रहेगा। इस सप्ताह में 18, 23, 24 दिसम्बर खास दिन—वैसे 18 दिसम्बर एकतरफा झटका आने की आशा है किन्तु ज्यादा आशा मंदी के बीच तेजी के रिएक्शन की है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 16 दिसम्बर बाद दोपहर सवा तीन बजे के बाद जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख सप्तहांत तक चलेगा—वैसे 18 तारीख बाजार झटका के साथ एकतरफ चल सकता है। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े के भाव में नापायेदारी बनी रहेगी, बाजार कभी ऊपर और कभी नीचे होता रहेगा—वैसे 18 दिसम्बर एकतरफा झटका आने की आशा। शेयर मार्कीट में 18 तारीख के बाजार पर नजर रखें।
PunjabKesari, oil, soyabean, सोया, तेल
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 18 दिसम्बर को मंदा तो आएगा, किन्तु तेजी के रिएक्शन के कारण मंदा टिक न सकेगा, फिर 19 दिसम्बर से वही रुख चलेगा, जो 16 दिसम्बर बाद दोपहर साढ़े 3 बजे के बाद बना होगा। 23 तथा 24 दिसम्बर दोनों दिन नर्मी का रिएक्शन आ सकता है। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 18, 23, 24 दिसम्बर हलचल वाले दिन।
PunjabKesari, Market Up down, Market position
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 18 तारीख एकतरफा झटका आएगा। 19, 20 मजबूती, फिर 23, 24 दिसम्बर नरमी रुख। हाजिर मार्कीट में नापायेदारी-सी बनी रहने की आशा। इसलिए दोनों लवालों, बिकवालों को ध्यान के साथ काम करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News