जीवन में छा जाए निराशा का अंधकार तो पढ़ लेना गीता का ये श्लोक

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 06:37 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले लगभग लोग जानते होंगे कि जब महाभारत का युद्ध हुआ था तो श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इस दौरान उन्होंने कई श्लोक अर्थ सहित अर्जुन को कहे। जो श्रीमद्भागवत गीता में मौजूद है, इन्ही में से सबसे लोकप्रिय श्लोक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जी हां, शायद आप में से काफी लोग समझ गए होंगे कि हम किस श्लोक की बात कर रहे हैं। तो आपको बता दें हम बात कर रहे हैं, उस श्लोक की जिसके बारे में श्री कृष्ण ने अर्जुन को तब बताया था, जब वे अपने-पराए के भेद में उलझ गए थे। तब श्री कृष्ण ने अपने मित्र अर्जुन युद्ध भूमि कुरूक्षेत्र में इस श्लोक का ज्ञान दिया था। 
PunjabKesari Mahabharat, Mahabharat Shaloka, Mahabharat Shaloka In Hindi, Sri Madh Bhagwat Geeta, Sri Madh Bhagwat Geeta, Geeta Gyan, Geeta Gyan In Hindi, Geeta Shaloka, Geeta Shaloka in Hindi, Niti Gyan, Niti Gyan in Hindi, Dharm
श्रीमद्भागवत गीता श्लोक-
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥4-7॥ 
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥4-8॥

कहा जाता है श्रीमद्भागवत गीता का यह श्लोक जीवन के सार और सत्य को बताता है। जिस इंसान के जीवन पर निराशा के घने बादल छा जाते हैं, उसके लिए ज्ञान की एक रोशनी की तरह है चमकता है यह श्लोक। बता दें यह श्लोक श्रीमद्भागवत गीता के प्रमुख श्लोकों में से एक है, जो श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 4 का श्लोक 7 और 8 है।
PunjabKesari Mahabharat, Mahabharat Shaloka, Mahabharat Shaloka In Hindi, Sri Madh Bhagwat Geeta, Sri Madh Bhagwat Geeta, Geeta Gyan, Geeta Gyan In Hindi, Geeta Shaloka, Geeta Shaloka in Hindi, Niti Gyan, Niti Gyan in Hindi, Dharm
श्लोक का अर्थ मैं अवतार लेता हूं, मैं प्रकट होता हूं, जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब मैं आता हूं, जब जब अधर्म बढ़ता है तब तब मैं साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं, सज्जन लोगों की रक्षा के लिए मै आता हूं,  दुष्टों के विनाश करने के लिए मैं आता हूं, धर्म की स्थापना के लिए में आता हूं और युग युग में जन्म लेता हूं। 

श्लोक का शब्दार्थ- 
यदा यदा : जब-जब हि: वास्तव में धर्मस्य: धर्म की ग्लानि:  हानि भवति: होती है भारत: हे भारत अभ्युत्थानम्: वृद्धि अधर्मस्य: अधर्म की तदा: तब तब आत्मानं: अपने रूप को रचता हूं सृजामि: लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूँ अहम्: मैं परित्राणाय: साधु पुरुषों का साधूनां: उद्धार करने के लिए विनाशाय: विनाश करने के लिए च: और दुष्कृताम्: पापकर्म करने वालों का धर्मसंस्थापन अर्थाय: धर्मकी अच्छी तरह से स्थापना करने के लिए सम्भवामि: प्रकट हुआ करता हूं युगे युगे: युग-युग में। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News