डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह से मिले हरजोत बैंस व मलविंदर कंग
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 07:17 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रूपनगर/ श्री आनंदपुर साहिब (विजय): कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और मलविंदर सिंह कंग आज डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि डेरा ब्यास का संपूर्ण लोगों को प्रेरित करने में बहुत बड़ा योगदान है। डेरा प्रमुख के दर्शन के बाद महसूस हुआ कि उनके द्वारा लोगों को निर्देशित करने की मिसाल पूरी दुनिया में नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि बाबा जी के दर्शन करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति समाज की स्थापना, बुराइयों का खत्मा, जरूरतमंदों की मदद, स्वच्छता, अनुशासन और जीवन की जांच का संदेश देने वाले डेरा ब्यास में रख-रखाव और व्यवस्था का मुकाबला पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में ऐसे नियमों को जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए अपनाना बहुत जरूरी है। हम डेरे की व्यवस्थाओं से बहुत प्रभावित हैं, संतसंगियों की प्रेरणा से पूरे विश्व को बुराई से मुक्त किया जा रहा है।
श्री आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि विश्वभर में सतसंगी बाबा जी के द्वारा दर्शाए मार्ग पर चल रहे हैं। ऐसी मिसाल नहीं मिलती जब मानव वैर, विरोध, जातिवाद विरोध, धर्म और बुराई से ऊपर उठ कर मानवता पर चलने का रास्त अपनाते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे दुनिया में बुराई खत्म हो रही है। नशा मुक्त समाज का निर्माण हो रहा है जो मानवता के लिए एक बड़ा प्रयास है।